मुंबई. पूरे देश में जन्माष्टमी उत्सव की धूम के बीच मुंबई के पालघर और नवी मुंबई में दही-हांडी के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और 117 लोगों के घायल होने की खबर है. बता दें पालघर और ऐरोली में एक-एक गोविंदा की मौत हो गई.
मुंबई के पालघर में उत्सव के दौरान 21 साल के रोहन किनी दही हांडी फोड़ने के बाद नीचे उतरा ही था कि उसके बाद उसे मिरगी का दौरा पड़ गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा नवी मुंबई का है जहां बिजली की तार लगने से एक गोविंदा की मौत हो गयी.
पूरे जोश के साथ मुंबई में दही हांडी का जश्न मनाया जाता है. इन घटनाओं से दही हांडी फोड़ने वाले गोविंदाओं के जोश में खलल जरूर डाला होगा. मुंबई नगर निकाय के अधिकारियों के अनुसार शाम 5 बजे तक 45 लोगों की घायल होने की खबरें थी.
गौरतलब है कि एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान बंबई उच्च न्यायालय को राज्य सरकार ने यह भरोसा दिलाया था कि यह सुनिश्चित करेगी कि 14 साल से कम उम्र के बच्चे दही हांडी पिरामिड बनाने में भाग नहीं लेंगे.