गुवाहाटी: असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला है. लोगों ने पानी में डूबकर तिरंगा फहराया. असम इन दिनों भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है, बाढ़ से राज्य के करीब 19 जिले चपेट में हैं. इससे आम लोगों का जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त है. असम का ढुबरी जिला बाढ़ की सबसे ज्यादा भयावहता झेलने को मजबूर है.
असम के एक स्कूल में दो छात्रों और चार अध्यापकों ने न सिर्फ तिरंगा लहराया बल्कि राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ भी गाया. जिसने भी यह तस्वीर देखी उसका सीना चौड़ गया क्योंकि देश भक्ति की ऐसी ललक सिर्फ भारत में ही देखी जा सकती है.
असम के नागांव, ढुबरी और बारपेटा जिलों में बाढ़ का पानी भरने के बावजूद स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया गया. इस दौरान लोगों नांव में बैठकर झंडा फहराकर तिरंगे को सालामी दी गई हैं.
असम में बाढ़ की स्थिति खराब होने के चलते 10 लोगों की मौत हुई है, जहां 21 जिलों में 22.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और बचाव के लिए सेना को बुलाया गया है.
वहीं बाढ़ में डूबे बिहार के बगहा में SDM धर्मेंद्र कुमार नाव से झंडा फहराने पहुंचे. इस दौरान जवानों ने पानी में खड़े होकर उन्हें सलामी दी.