पटना: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशना साधा. लालू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. एक पाकिस्तान बन गया और दूसरा बांगला देश. जबकि पीएम मोदी का पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक केवल एक ढ़ोंग है.
लालू ने कहा कि इंदिरा जी द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान और बांग्लादेश बने. जबकि पीएम मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक केवल एक नाटक है, ढ़ोंग है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी लाल किले के प्राचीर से कहा था कि जब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी तब दुनिया ने भारत का लोह माना था. हमारे सबसे पहला कर्त्वय देश की सुरक्षा करना है, इसके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं.
लालू यादव ने सीमा पर चीन के साथ चल रहे विवाद का भी जिक्र किया. आरजेडी प्रमुख ने चिंता जताई कि चारों तरफ हमले हो रहे हैं, चीन देश में घुस रहा है और देश के पास दस दिन का भी युद्ध लड़ने के लिए मसाला ही नहीं है. पीएम मोदी ऐसे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन वह केवल एक पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
आरजेडी प्रमुख ने बीजेपी और आरएसएस पर भी निशाना साधा. लालू ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और भारत के भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं. मोदी सरकार हर जगह असफल रही है. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन फेल रहा. जम्मू-कश्मीर में सरकार स्थिति नहीं संभाल पा रही है.