श्रीनगर: पाकिस्तान के साथ कितने ही तल्ख रिश्ते क्यों ना हों लेकिन एक दूसरे के स्वतंत्रता दिवस पर बॉर्डर पर दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे को मिठाई देते हैं. ये परंपरा सालों से चल रही है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर इस बार ना तो पाकिस्तान ने अपने स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जवानों को मिठाई दी और मंगलवार को जब भारतीय सैनिकों ने हमारे स्वतंत्रता दिवस की मिठाई देनी चाही तो पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाई लेने से मना कर दिया.
मंगलवार को बीएसएफ के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के आर एस पुरा सैक्टर स्थित इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर के ओकट्रोई पोस्ट पर पाकिस्तानी जवानों को भारत के स्वतंत्रता दिवस की मिठाई ऑफर की जिसे उन्होंने लेने से मना कर दिया.
गौरतलब है कि बॉर्डर पर तनाव के बावजूद ईद पर पाकिस्तान की तरफ से भारतीय जवानों को मिठाईयां दी जाती हैं वहीं दिवाली पर भारतीय जवान पाकिस्तानी रेंजर्स का मुंह मीठा कराते हैं. इस बहाने दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे का हाल-चाल पूछते हैं.
लेकिन इस बार पाकिस्तानी रेंजर्स ने ना तो भारतीय जवानों को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की मिठाई खिलाई और ना ही हिंदुस्तान के स्वतंत्रता दिवस की मिठाई खाई. अब इसे पाकिस्तानी जवानों की खींज ही कहेंगे कि उन्होंने ऐसा बर्ताव किया.