Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खूनी गेम ‘ब्लू व्हेल’ पर सरकार ने लगाया बैन, सोशल साइट्स को दिये निर्देश

खूनी गेम ‘ब्लू व्हेल’ पर सरकार ने लगाया बैन, सोशल साइट्स को दिये निर्देश

केन्द्र सरकार ने ऑनलाइन कंप्यूटर एवं मोबाइल गेम ब्लूव्हेल चैलेंज खेलने वाले बच्चों पर दुष्प्रभावों की शिकायत के बाद इस गेम पर रोक लगाते हुये गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप, माइक्रोसॉफ्ट, और याहू को तुरंत गेम डाउनलोड करने संबंधी लिंक हटाने का निर्देश दिया है.

Advertisement
  • August 15, 2017 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. ब्लू व्हेल चैलेंज ऑनलाइन गेम ने हड़कंप मचा दिया है. इस गेम में कुछ ऐसा लोचा है कि इसे खेलने वाले बच्चे या तो आत्महत्या कर ले रहे हैं या फिर इसकी वजह से बुरी तरह से जख्मी हो जा रहे हैं. मगर अब ऐसा नहीं होगा. 
 
केन्द्र सरकार ने ऑनलाइन कंप्यूटर एवं मोबाइल गेम ब्लूव्हेल चैलेंज खेलने वाले बच्चों पर दुष्प्रभावों की शिकायत के बाद इस गेम पर रोक लगाते हुये गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप, माइक्रोसॉफ्ट, और याहू को तुरंत गेम डाउनलोड करने संबंधी लिंक हटाने का निर्देश दिया है. 
 
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय ने ब्लू व्हेल चैलेंजर नामक वीडियो गेम का नकेल कसने के लिए गूगल इंडिया, फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और याहू इंडिया को एक चिट्ठी लिखी है.
 
 
इस चिट्ठी में सरकार ने इन सोशल साइट्स को यह निर्देश जारी कर कहा कि भारत में इस गेम की वजह से बच्चे सुसाइड कर ले रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं. इसलिए सभी सोशल साइट्स से अनुरोध है कि इस गेम को सभी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाए. साथ ही सरकार ने इन सोशल साइट्स को यह भी निर्देश दिया है कि वे इस तरह के गेम को प्रचारित करने वालों के बारे में पुलिस और संबंधित प्रशासन को तुरंत सूचित करें.
 
बता दें कि ब्लू व्हेल चैलेंज गेम को खेलते हुए देश में बच्चों के आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं. यह गेम खेलने वाले को निराशा में भरकर उसे आत्महत्या करने जैसे टफ चैलेंज या टास्क देती है. मगर इसके बाद भी ये भारत में काफी तेजी से वायरल हो गया है. 
 
बता दें कि मुंबई और मिदनापुर जिले में इस गेम की वजह से मौतों के कई मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं, कोलकाता में इस गेम की वजह से बच्चों के शिकार होने की खबर आई है. हैरान करने वाली बात ये है कि एक बार इस गेम को शुरू करने के बाद यह बंद नहीं होता है. यह उस समय तक खेलने वाले को अपनी पकड़ में बनाए रखता है जब तक कि वह कथित तौर पर अपनी जान न ले ले.
 
बुरी खबर! ‘लिंकिन पार्क’ के लीड सिंगर चेस्टर ने किया सुसाइड 
 
मगर अब सरकार ने सख्ती से इस सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म से इस गेम को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है. अब उम्मीद की जा सकती है कि अब ऐसे मामले देखने या सुनने को नहीं मिलेंगे. 

Tags

Advertisement