Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किसान को पानी मिले तो मिट्टी से सोना पैदा करने का दम रखते हैं : पीएम मोदी

किसान को पानी मिले तो मिट्टी से सोना पैदा करने का दम रखते हैं : पीएम मोदी

नई दिल्ली : देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में किसानों के मुद्दों पर जोर देते हुए कहा कि अगर देश के किसानों को पानी और सारी सुविधाएं मिले तो मिट्टी से सोना […]

Advertisement
  • August 15, 2017 5:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में किसानों के मुद्दों पर जोर देते हुए कहा कि अगर देश के किसानों को पानी और सारी सुविधाएं मिले तो मिट्टी से सोना पैदा करने का दम रखते हैं.
 
पीएम ने किसानों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसानों के लिए सरकार की योजनाओं में रफ्तार बढ़ी है. एक समय था जब यूरिया और कैरोसीन के लिए केंद्र और राज्य के बीच तनाव चलता था. लेकिन अब ऐसे स्थिति नहीं है. पीएम ने लाल किले के प्राचीर से बिजली की कमी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ मिलकर हमने इसे पूरा किया.
 
अपने संबोधन के दौरान पीएम ने लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया था. जिसके बाद देश के किसान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रिकॉर्ड पैदावार हो रही है.
 
 
पीएम मोदी ने बताया कि पिछले साल देश में 16 लाख टन दाल का उत्पादन हुआ है. साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सवा दो करोड़ किसान जुड़ गए हैं. किसान को पानी मिले तो मिट्टी से सोना पैदा करने का दम रखता है.
 
इस दौरान मोदी ने कहा कि 2019 से पहले 99 योजनाओं से किसानों को पानी पहुंचाने का काम पूरा कर देंगे. 2022 तक न्यू इंडिया बनाने का संकल्प लें. समर्पण भाव से करेंगे. 2022 तक भव्य और दिव्य हिंदुस्तान बनाएंगे. गरीब के पास घर हो बिजली हो पानी हो. किसान चिंता में नहीं चैन तक सोएगा. 

Tags

Advertisement