Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वीरता पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में PM मोदी ने Gallantry Awards पोर्टल किया लॉन्च

वीरता पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में PM मोदी ने Gallantry Awards पोर्टल किया लॉन्च

देश आज स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से चौथी बार देश को संबोधित करते हुए गैलेंट्री अवार्ड पोर्टल का जिक्र किया था. अब उसे पीएम मोदी ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित नायकों की याद में http://gallantryawards.gov.in/ साइट को लॉन्च किया.

Advertisement
  • August 15, 2017 4:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. देश आज स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से चौथी बार देश को संबोधित करते हुए गैलेंट्री अवार्ड पोर्टल का जिक्र किया था. अब उसे पीएम मोदी ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित नायकों की याद में http://gallantryawards.gov.in/ साइट को लॉन्च किया. 
 
इस वेबसाइट पर गैलेंट्री अवार्ड विजेताओं की पूरी जानकारी होगी, उनके बारे में एक-एक जानकारी इस साइट पर उपलब्ध होगी. यह ऐसा इसलिए किया गया है ताकि भारत का हर नागरिक अपने नायकों और उनके योगदान के बारे में काफी आसानी से जान सके. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस वेबसाइट के लॉन्चिंग की घोषणा की है. 
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- आजादी के बाद से वीरता पुरस्कारों को सम्मानित हमारे नायकों की याद में http://gallantryawards.gov.in/ साइट शुरू कर दी गई है. 

उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर हमारे महानतम पुरुषों और महिलाओं, नागरिकों और साथ ही सशस्त्र बलों के कर्मियों की कहानियां मौजूद रहेंगी और ये लोगों को उनके बारे में बताने का काम करेगा. 
 
 
 
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कोई सूचना या फोटो है, जो किसी इस पोर्टल से मिस हो गया है और आपको लगता है कि इस पोर्टल पर होने चाहिए, तो आप प्लीज साइट के फीडबैक लिंक के जरिये इसे शेयर करें. 
 
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण के दौरान इस पोर्टल का जिक्र किया था. उसके तुरंत बाद ही इस वेबसाइट को लॉन्च कर दिया गया. 

Tags

Advertisement