PM ने दिया न्यू इंडिया का नारा, कहा- तंत्र से लोक नहीं बल्कि लोक से तंत्र चले ऐसा लोकतंत्र बनाना है

नई दिल्ली. देश आज 70वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. इस मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 2020 तक हमारा न्यू इंडिया का लक्ष्य है. उन्होंने न्यू इंडिया का नारा देते हुए कहा कि हम ऐसे न्यू इंडिया की बात कर रहे हैं जहां, तंत्र से लोग न बनें बल्कि लोगों से तंत्र बने हम ऐसा लोकतंत्र बनाना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने 55 मिनट के अपने भाषण में देश के तमाम मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कश्मीर मु्द्दे परकहा कि न गाली से, न गोली से बल्कि गले लगाने से कश्मीर में बदलाव होगा. बहुत से कश्मीरी नौजवान मुख्यधारा में लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी.
उन्होंने कहा कि देश में अनेक राज्य हैं. हमने देखा है जीएसटी ने एक नई ताकत दी है, नया परिणाम दिया है. इतने कम समय में इतनी तेजी से जीएसटी लागू होना बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि 800 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
पीएम मोदी ने कहा कि तीन साल के भीतर सवा लाख करोड़ से ज्यादा का काला धन पकड़ा है. जो काला धन छिपा था उसे मुख्यधारा में लाया गया. 3 लाख करोड़ रूपया जो बैंक तक पहुंचता ही नहीं था वो बैंक में आया है. बैंकों में जमा की गई राशि में पौने दो लाख करोड़ की राशि शक के घेरे में है. दो लाख करोड़ का काले धन को बैंक तक पहुंचना पड़ा है.
पीएम मोदी ने कहा कि आस्था के नाम पर लोग ऐसी चीजें कर बैठते हैं जो ताने बाने को हिला कर देती हैं. साम्प्रदायिक्ता का जहर देश का कभी भला नहीं कर सकता. आस्था के नाम पर हिंसा को बल नहीं दिया जा सकता. सार्वजनिक जगह हमारे सवा सौ करोड़ देशवासियों की है. आस्था के नाम पर हिंसा का रास्ता देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता.
पीएम मोदी ने तीन तलाक का भी जिक्र किया और कहा कि तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं ने आंदोलन चलाया. इस आंदोलन को चलाने वाली महिलाओं का अभिनंदन.
पीएम मोदी ने कहा कि 14 हजार से ज्यादा गांव तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है. ढाई करोड़ से ज्यादा महिलाओं को चूल्हा मिलता है. वक्त बदल चुका है. आज सरकार जो कहती है उसे करने के लिए संकल्पबद्ध नजर आती है.
पीएम मोदी ने आतंकवाद और कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि आतंकवादी मुख्यधारा में आएं. साथ ही उन्होंने कहा कि ना गाली से ना गोली से, कश्मीरी को गले लगाकर कश्मीर की समस्या सुलझेगी.
पीएम मोदी ने गोरखपुर हादसे का जिक्र किया और कहा कि पिछले दिनों अस्पताल में हमारे मासूम बच्चों की मौत हुई, ये सारी संकट की घड़ी देश की आबादी की संवेदनाएं उनके साथ है.
उन्होंने कहा कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर न्यू इंडिया के तहत हमें आजादी के दीवनों के सपनों को पूरा करना है और देश को एक अलग विकास राह पर आगे ले जाना है. 2020 तक न्यू इंडिया का संकल्प- सुरक्षा शक्तिशाली, समृद्धि, समान अवसर, आधुनिक तकनीक है.
पीएम मोदी ने कहा देश की आजादी के लिए, देश की आन,बान शान के लिए, देश के गौरव के लिए जिन-जिन लोगों योगदान दिया है, यातनाएं झेली हैं, बलिदान दिया है त्याग किया है ऐसे सभी माहनुभावों और माता-बहनों को लाल किले की प्राचीर से सवा सौ करोड़ देशसासियों की तऱफ से मैं उनका नमन करता हूं और आदर करता हूं.
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ देश ने सामुहिक शक्ति का प्रदर्शन किया था यही वजह है कि हमें आजादी मिली है. सामुहिक शक्ति से ही देश को एक नये मुकाम पर ले जाना है. यहां से देश को एक अलग दिशा दिखाना होगा. युवाओं को आव्हान करते हुए उन्होंने कहा कि आप देश के विकास में भागीदार बनें.
admin

Recent Posts

अंडरगारमेंट्स पहनकर घूमी महिला, शर्म की हदें पार, अदालत ने दी ऐसी सजा दंग रह जाएंगे आप!

यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…

28 seconds ago

अकड़ छोड़कर भारत से रिश्ते सुधारने के लिए हड़बड़ी में है चीन,जानिए इनसाइड स्टोरी

भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…

47 seconds ago

VIDEO: चलती बस में संबंध बनाते पकड़े गए कपल, फिर कंडक्टर ने किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…

4 minutes ago

अखिलेश की शिकायत पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, वोटर ID चेक करने को लेकर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…

15 minutes ago

एशियन ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे भारत और चीन, जानें किसमें है कितना दम?

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…

16 minutes ago

शरीर में विटामिन बी12 कम होने पर करें इन चीजों से परहेज, हो सकता हैं सेहत को खतरा

विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…

29 minutes ago