Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी से 3 लाख करोड़ रूपया जो बैंक में नहीं पहुंचता था वो बैंक में आया है : पीएम मोदी

नोटबंदी से 3 लाख करोड़ रूपया जो बैंक में नहीं पहुंचता था वो बैंक में आया है : पीएम मोदी

देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश के नाम अपना चौथा संबोधन देते हुए नोटबंदी की सार्थकता सिद्ध की.

Advertisement
  • August 15, 2017 3:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश के नाम अपना चौथा संबोधन देते हुए नोटबंदी की सार्थकता सिद्ध की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी से जो पैसा बैंकों तक नहीं पहुंचता था वो भी बैंकों में आ गया.
 
पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी से 3 लाख करोड़ रूपया जो बैंक में नहीं पहुंचता था वो बैंक में आया है. बैंकों में जमा की गई राशि में पौने दो लाख करोड़ की राशि शक के घेरे में है. दो लाख करोड़ का काले धन को बैंक तक पहुंचना पड़ा है. 
 
इस दौरान मोदी ने कहा कि नए काले धन पर रूकावट आ गई है. एक अप्रैल से अगस्त तक 56 लाख नए करदाता सामने आए हैं. जोकि पिछले बाद दोगुना है. उन्होंने बताया कि पिछले बार 22 लाख 18 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को पहचान लिया गया है जिनकी आय ज्यादा है. उन्हें जवाब देना पड़ रहा है. 
 
 
मोदी ने कहा कि 1 लाख लोग ऐसे आए हैं जिन्होंने इनकम टैक्स का नाम भी नहीं सुना पड़ा था. एक कंपनी भी बंद हो जाए तो चर्चाएं होती है. काले धन के कारोबारी, शैल कंपनियां चलाते थे, 3 लाख कंपनियां ऐसी पाई गई हैं जो सिर्फ हवाला का कारोबार करती थी. पौने दो लाख का रजिस्ट्रेशन हमने कैंसिल कर दिया. देश का माल लूटने वालों को जवाब देना पड़ेगा.
 
इस दौरान पीएम ने कहा कि गरीबों को लूटकर तिजोरी भरने वाले आज भी चैन की नींद नहीं सो पा रहे. आज माहौल बना है कि ईमानदारी का उत्सव मनाया जा रहा है. बेईमानों को सर छुपाने की जगह नहीं मिल रही. 800 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति जब्त की जा चुकी है. 
 

Tags

Advertisement