Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लाल किले की प्राचीर से PM मोदी ने कहा- कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी

लाल किले की प्राचीर से PM मोदी ने कहा- कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी

आज देश आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री ने झंडा फहराया. देश के नाम संबोधन में लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि कालेधन के खिलाफ और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

Advertisement
  • August 15, 2017 2:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज देश आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री ने झंडा फहराया. देश के नाम संबोधन में लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. 
 
पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए कहा कि आतंक से किसी का भला नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कोई भी नरमी नहीं बरती जाएगी. जो भी आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं उनका भला नहीं होगा. उन्होंने इस घाटी में भटकने वाले युवाओं को मुख्य धारा में आने की भी अपील की. 
 
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत मेरे प्यारे भाईयों एवं बहनों से. उसके बाद देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज देश आजादी के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रही है. 
 
आज काफी मात्रा में बाल कन्हैया भी मौजूद हैं. सुदर्शन धारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं और हम सभी ऐतिहासिक विरासत के धनी हैं.  
 
देश की आजादी के लिए, देश की आन,बान शान के लिए, देश के गौरव के लिए जिन-जिन लोगों योगदान दिया है, यातनाएं झेली हैं, बलिदान दिया है त्याग किया है ऐसे सभी माहनुभावों और माता-बहनों को लाल किले की प्राचीर से सवा सौ करोड़ देशसासियों की तऱफ से मैं उनका नमन करता हूं और आदर करता हूं.
 
उन्होंने कहा कि कभी-कभार प्राकृतिक आपदाएं हमलोगों के लिए बड़ी चुनौती बन जाती हैं. अच्छी वर्षा देश के फलने फूलने में बहुत ही योगदान देती है. लेकिन जलवायु परिवर्तन का नतीदा है कि कभी-कभी ये प्राकृतिक आपदा संकट भी होती है. 
 
गोरखपुर हादसे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों अस्पताल में हमारे मासूम बच्चों की मौत हुई, ये सारी संकट की घड़ी देश की आबादी की संवेदनाएं उनके साथ है. 
 
हम सब ऐतिहासिक विरासत के धनी हैं और पीएम मोदी ने गोरखपुर हादसे पर दुख जताया. ये वर्ष है जब लोकमान्य तिलक ने कहा था कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. 
 
2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर न्यू इंडिया के तहत हमें आजादी के दीवनों के सपनों को पूरा करना है और देश को एक अलग विकास राह पर आगे ले जाना है. 2020 तक न्यू इंडिया का संकल्प- सुरक्षा शक्तिशाली, समृद्धि, समान अवसर, आधुनिक तकनीक है.
 
अंग्रेजों के खिलाफ देश ने सामुहिक शक्ति का प्रदर्शन किया था यही वजह है कि हमें आजादी मिली है. सामुहिक शक्ति से ही देश को एक नये मुकाम पर ले जाना है. यहां से देश को एक अलग दिशा दिखाना होगा. युवाओं को आव्हान करते हुए उन्होंने कहा कि आप देश के विकास में भागीदार बनें. 
 

Tags

Advertisement