नई दिल्ली : भारत आज 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे मौके पर जहां देश के हर कोने में, हर राज्य, हर जिले में लोग उत्साह के साथ ये पावन पर्व मना रहे हैं तो वहीं गूगल ने भी नया डूडल बनाकर भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है.
गूगल ने डूडल में नारंगी रंग से संसद भवन बनाया है. वहीं संसद भवन के ठीक नीचे दोनों तरफ मोर बने हुए हैं. बीच में आधा अशोक चक्र जैसा चित्र बना हुआ है. यह डूडल बेहद ही आकर्षक है.
बता दें कि नई दिल्ली के लाल किले में सुबह 7.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहरा दिया है और इस वक्त पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में कोई छोटा बड़ा नहीं है. हर कोई एक समान है और सभी एक साथ मिलकर ही देश में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं और सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी राज्यों को कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा. उन्होंने न्यू इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि न्यू इंडिया में लोगों से तंत्र बने ऐसा लोकतंत्र चाहते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकों को अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और सरकार को अपनी जिम्मेदारी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी में, स्वच्छता अभियान में देशवासियों ने साथ दिया.