नई दिल्ली : पनामा पेपर्स मामले में अमिताभ बच्चन समेत कई हस्तियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने पनामा मामले में जांच तेज कर दी है. इसी सिलसिले में आईटी ने एक अधिकारी को ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स भेजा है.
बता दें कि कैरेबियाई द्वीप समूह में स्थित ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स कई टैक्स हैवन देशों में से एक है. इनकम टैक्स विभाग ने पनामा पेपर्स में सामने आए 33 नामों के लिए मुकदमा दायर कर दिया है व बाकियों के खिलाफ जांच चल रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक आयकर विभाग ने पनामा पेपर्स से जुड़े 33 लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए हैं. खबर के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि जांच में कोई ढिलाई नहीं होगी. हम युद्धस्तर पर दूसरे देशों से जानकारी जुटाने में लगे हैं.
वहीं अमिताभ बच्चन को लेकर अधिकारी ने आगे कहा कि बच्चन ने कहा था कि पनामा पेपर्स में बताए गए किसी फर्म के मालिक वह नहीं है. ऐसे में हम यूं ही जांच शुरू नहीं कर सकते. हमें और जानकारी जुटानी होगी.
बता दें कि पनामा पेपर विवाद में अमिताभ के अलावा उनकी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल है. अभिताभ ने इन आरोपों से साफ इंकार किया है. पनामा दस्तावेजों के मुताबिक बिग बी और ऐश इन कंपनियों के साथ डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए थे हालांकि अमिताभ ने दावा किया है कि वह इसके डायरेक्टर नहीं है.