Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोरखपुर अस्पताल में बच्चों की मौत मामले में दखल देने से SC का इनकार

गोरखपुर अस्पताल में बच्चों की मौत मामले में दखल देने से SC का इनकार

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 70 से ज्यादा बच्चों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इंकार कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की सलाह दी है.

Advertisement
  • August 14, 2017 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 70 से ज्यादा बच्चों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इंकार कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की सलाह दी है.  
 
महिला वकील राजश्री रेड्डी की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक राज्य, एक अस्पताल और एक ही घटना का मामला है. इसलिए हम इसमें दखल नहीं दे सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि इसलिए आप हाईकोर्ट जा सकते हैं.  
 
 
मामले पर सुनवाई कर रहे CJI ने कहा कि हमने टीवी पर  देखा है कि खुद मुख्यमंत्री मामले में निगरानी रखे हुए हैं. केंद्र सरकार के मंत्री भी अस्पताल गए हैं. बता दें कि राजश्री रेड्डी ने याचिका दाखिल कर कोर्ट से गोरखपुर मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी.
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में पिछले 6 दिनों में 70 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद सभी विपक्षी पार्टियों के साथ साथ एनडीए की सहयोगी पार्टी भी घटना के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है.
 
 

Tags

Advertisement