Advertisement

अवैध कॉलोनियों को नियमित करेगी आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में बनी अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की दिशा में काम करेगी. इसकी शुरुआत सीमा निर्धारण जैसे कार्यो के साथ की जाएगी. इसके अलावा सरकार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से इस तरह की कॉलोनियों के लिए लेआउट योजना तैयार करने के लिए कहा है.

Advertisement
  • April 1, 2015 3:16 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में बनी अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की दिशा में काम करेगी. इसकी शुरुआत सीमा निर्धारण जैसे कार्यो के साथ की जाएगी. इसके अलावा सरकार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से इस तरह की कॉलोनियों के लिए लेआउट योजना तैयार करने के लिए कहा है. 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है, ‘हम अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के प्रति समर्पित हैं. हम उनकी सीमाएं निर्धारित करेंगे. इसके अवाला एमसीडी को भी आदेश दिया गया है कि वह इस तरह की कॉलोनियों के लिए एक लेआउट योजना तैयार करके दे.’ सिसोदिया ने कहा कि सीमा निर्धारण का कार्य पूरा करने के बाद कॉलोनियों का पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा. 

Tags

Advertisement