15 अगस्त से पहले ‘लाल किले’ की अभेद्य किलेबंदी, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: आजादी की सालगिरह के मौके पर हिंदुस्तान के जश्न का रंग फीका करने की नापाक मंशा पाले बैठे आतंकियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जबरदस्त तैयारी है. लाल किला पूरी तरह से अभेद्य बन चुका है. आलम ये है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता. हर तरह की अनहोनी से निबटने के भी पुख्ता इंतजाम हैं. 15 अगस्त से पहले लाल किला समेत पूरी दिल्ली को किलेबंदी की गई है. खुफिया एजेंसियों ने भी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा का माहौल बनाये रखने के गरज से अतिरिक्त चौकसी और निगरानी बरतने की हिदायत दी है. ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम का आलम ये है कि लाल किला अभेद्य बन चुका है. सिर्फ लाल किला ही नहीं पूरी दिल्ली की किलेबंदी की गई है.
दिल्ली में 300 सीसीटीवी कैमरों के जरिये लालकिले की सुरक्षा होगी. 20 IP कैमरों के अलावा 50 कैमरे पीएम की सुरक्षा पर नजर रखेंगे. इसके अलावा रंगमहल में 12 कैमरे लगे होंगे. सीसीटीवी कैमरों के अलावा दो हेलिकॉप्टर के जरिये लालकिले की निगरानी होगी. आसपास की बिल्डिंग की बालकोनी में जवान तैनात रहेंगे. आसपास के इलाकों में दिल्ली पुलिस के 70 कमांडो मुस्तैद रहेंगे. सुरक्षा का आलम ये है कि सीसीटीवी से लाल किला और आसपास के इलाके की चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. पीएम हाउस से लेकर लाल किला तक 600 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सिर्फ लाल किले के आसपास 192 कैमरे लगाए गए हैं. कंट्रोल रूप के जरिए सीसीटीवी की निगरानी की जा रही है.
इसके अलावा पूरी दिल्ली में कदम-कदम पर पुलिस की पहरेदारी है. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं. इतना ही नहीं जगह-जगह डॉग स्क्वॉयड को भी तैनात किया गया है. लाल किले के आसपास की संवेदनशील इमारतों पर भी ढाई सौ से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है ताकि किसी कोने से हिंदुस्तान का कोई भी दुश्मन लाल किले की सुरक्षा में सेंध न लगा सके. 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्क्वॉयड पराक्रम किसी भी आतंकी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अगर आतंकियों ने कोई भी नापाक हरकत की तो दिल्ली पुलिस के कमांडो उन्हें अंजाम तक पहुंचाने के इंतजार में बैठे हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्क्वॉयड पराक्रम में पहले से 10 वाहन थे लेकिन अब इसके बेड़े में 15 अगस्त के मद्देनजर 14 नए वाहन शामिल किए गए हैं . हर पराक्रम वाहन में 4 कमांडो तैनात हैं. हर टीम के पास मॉडर्न कैमरे, हथियार और एंटी बैलिस्टिक ग्लास जैसे सामान मौजूद हैं. सभी कमांडो को ‘नी गार्ड’ और ‘हैंड गार्ड’ भी दिए गए हैं.
admin

Recent Posts

गुरपतवंत सिंह पन्नू को महाकुंभ से है दिक्कत, सर्वे में हिन्दुओं ने दिखा दिया आईना

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…

5 hours ago

650 मुस्लिम घरों के बीच रहता था ये अकेला हिंदू बुजुर्ग, मरने पर कट्टरपंथियों ने शव के साथ की नीच हरकत

बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…

6 hours ago

दिल्ली के पुनीत खुराना सुसाइड मामले में नया ऑडियो-वीडियो आया सामने, कई बड़े खुलासे

पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…

6 hours ago

बदल रहे कुमार विश्वास के बोल, कहीं भाजपा में शामिल होने की तैयारी तो नहीं, जानें पूरा मामला

कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…

6 hours ago

संभल सीओ अनुज चौधरी का नया अवतार, रथ यात्रा में गदा लेकर भरी हुंकार

संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…

6 hours ago

2700 करोड़ के घर में रहते हैं पीएम, शीशमहल पर केजरीवाल का पलटवार, जानें कहां है बंगला

पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

6 hours ago