जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में हिज्बुल के 3 आतंकी ढेर, दो सैनिक शहीद

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद हो गए है. सेना का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं बांदीपुरा में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में हिज्बुल के 3 आतंकी ढेर, दो सैनिक शहीद

Admin

  • August 13, 2017 3:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद हो गए है. सेना का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं बांदीपुरा में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
 
रविवार की दूसरी घटना में बांदीपोरा में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है. 
 
मीडिया रिपोर्टे्स के मुताबिक शोपियां के अवनीरा गांव के जैनपोरा इलाके में आतंकियों के होने की खबर सुरक्षा बलों को मिली थी. जिसके बाद राज्य पुलिस, सीआरपीएफ और 55 नेशनल राइफल्स ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए इलाके को घेर लिया था.
 
वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान चारों ओर से घिरा पाकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में 5 जवान जख्मी हो गए थे. जिनमें से 2 सैनिकों ने 92 बेस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जख्मी भारतीय जवानों में एक कैप्टन शामिल है. इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है.

Tags

Advertisement