…तो इस कारण से आज से लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे बैंक

अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो आपको अब चार दिन के लिए उस काम को टालना होगा, क्योंकि आज से लगातार चार दिन तक यानी मंगलवार तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आपने बैंक से जुड़े जो भी जरूरी काम लिस्ट में जोड़ कर रखे हैं उन्हें चार दिनों के लिए टालना ही होगा.

Advertisement
…तो इस कारण से आज से लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे बैंक

Admin

  • August 12, 2017 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो आपको अब चार दिन के लिए उस काम को टालना होगा, क्योंकि आज से लगातार चार दिन तक यानी मंगलवार तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आपने बैंक से जुड़े जो भी जरूरी काम लिस्ट में जोड़ कर रखे हैं उन्हें चार दिनों के लिए टालना ही होगा.
 
दरअसल आज महीने का दूसरा शनिवार है और दूसरे शनिवार को बैंकों की छुट्टी होती है, उसके बाद कल यानी 13 अगस्त को रविवार है. 14 अगस्त को जन्माष्टमी है और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है. ऐसे में 12, 13, 14, 15 अगस्त को दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. ऐसे में अगर आपको कोई भी जरूरी काम है तो आपको 16 अगस्त तक के लिए उसे टालना ही होगा.
 
ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम करना है तो आपको ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा लेना होगा. इसके जरिए आप बिना कैश के ही अपने काम आसानी से कर सकते हैं. अगर आपके मन में ये आ रहा है कि एटीएम में कैश की कमी होगी तो भी आपको डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बैंकों के अनुसार अधिकतर एटीएम में पैसे डालने के लिए थर्ड पार्टी फैसिलिटी ली जाती है, ऐसे में छुट्टी होने के बावजूद आपको कैश की कमी नहीं होगी.

Tags

Advertisement