J&K : एक बार फिर पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में एक महिला की मौत

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है, वह अपने नापाक हरकतों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज सुबह जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई.

Advertisement
J&K : एक बार फिर पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में एक महिला की मौत

Admin

  • August 12, 2017 3:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : पिछले कुछ समय से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है, वह अपने नापाक हरकतों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज सुबह जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. एक बार फिर आतंकियों ने जम्म-कश्मीर के कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर हमला बोल दिया है, इस हमले में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है.
 
गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई है. महिला की पहचान 45 वर्षीय रकिया बेगम के रूप में हुई है. ये घटना सुबह करीब 5.35 पर हुई. गौरतलब है कि कल देर रात आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के कालारूस के फॉरेस्ट इलाके में स्थित आर्मी हेडक्वार्टर पर भी हमला बोल दिया था जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
 
 
सूत्रों के मुताबिक, दस मिनट तक आतंकियों ने गोलीबारी की जिसके बाद सेना के जवानों ने इसका मुहतोड़ जवाब दिया. इस घटना के बाद जवान ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है. सुरक्षाबलों ने अल-क़ायदा के आतंकी जाकिर मूसा को नूरपुरा गांव में घेर लिया है. अब उसे पकड़ने के लिए सेना त्राल सेक्टर में सर्च ऑपरेशन चला रही है. बता दें कि लश्कर आतंकी अबु दुजाना को खत्म करने के बाद से सेना घाटी में मूसा को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई थी. बता दें कि मूसा अलकायदा के कश्मीर यूनिट का कमांडर है.  
 

Tags

Advertisement