नई दिल्ली: विपक्ष की बैठक में शामिल होने पर अली अनवर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. इस बात की जानाकारी देते हुए जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि सांसद अली अनवर को जेडीयू की संसदीय पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. अली अनवर विपक्ष की बैठक में शामिल हुए थे.
वहीं शरद यादव को 19 अगस्त को होने वाली पार्टी की बैठक में अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में आज 18 विपक्षी दलों की दिल्ली में बैठक हुई थी. इसमें ममता बनर्जी सहित विपक्षी दलों के कई दिग्गज शामिल हुए थे. बैठक में अली अनवर भी पहुंचे थे.
अली अनवर के कदम से जेडीयू ने तेवर कड़े कर लिए हैं. जेडीयू की संसदीय पार्टी से अली अनवार को आज निलंबित कर दिया गया. पहले ही वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा था कि अनवर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
महागठबंधन तोड़ने को लेकर नीतीश से मतभेद के बाद शरद ने बागी तेवर अपना रखे हैं. शरद के बिहार में होने से अनवर बैठक में शामिल हुए थे. विपक्षी दलों की बैठक में न्यौता मिलने से जेडीयू, सोनिया गांधी पर भड़क गई है. महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सोनिया JDU में दरार डालना चाहती हैं.
वहीं महागठबंधन टूटने और बीजेपी के साथ सरकार बनाने से खफा शरद यादव पर पहली बार जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि शरद अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. नीतीश ने कहा कि जेडीयू ने सर्वसम्मित से फैसला लिया था और इसकी सूचना शरद यादव को दे दी गई थी.