Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब ‘संस्कारी’ नहीं रहेगा सेंसर बोर्ड, पहलाज निहलानी की जगह प्रसून जोशी बने नए अध्यक्ष

अब ‘संस्कारी’ नहीं रहेगा सेंसर बोर्ड, पहलाज निहलानी की जगह प्रसून जोशी बने नए अध्यक्ष

नई दिल्ली. सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के नये अध्यक्ष मशूहर गीतकार प्रसून जोशी होंगे.    इसके साथ ही बड़ी खबर ये भी है कि मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन को सेंसर बोर्ड का सदस्य बनाया […]

Advertisement
  • August 11, 2017 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के नये अध्यक्ष मशूहर गीतकार प्रसून जोशी होंगे. 
 
इसके साथ ही बड़ी खबर ये भी है कि मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन को सेंसर बोर्ड का सदस्य बनाया गया है. 
 
बता दें कि इससे पहले खबरें आईं थी कि सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी को अपने पद से हटाया जा सकता है. ऐसा बताया जा रहा था कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय पहलाज के कामकाज से खुश नहीं है.
 
इतना ही नहीं, पहलाज अपने अड़ियल रुख के कारण फिल्म इंड्रस्ट्री के निशाने पर आ गए थे. पिछले कुछ दिनों से पहलाज फिल्मों के लिए जैसे एक पहरेदार का किरदार अदा कर रहे हैं. इसके चलते हर तरफ से उनके खिलाफ विरोध के सुर उठने लगे थे. 
 
जिस तरह से वे फिल्मों पर कैंचियां चला रहे थे, उससे सेंसर बोर्ड को संस्कारी बोर्ड का तमगा भी मिलने लगा था. इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोग तक उनके इस रवैये से अपनी नाराजगी जता चुके हैं. 
 
बता दें कि पहलाज का कार्यकाल महज तीन साल रहा. ये तीन साल काफी कंट्रोवर्शियल भी रहे. पहलाज के फैसलों की काफी आलोचना की गई थी. 
 

 

Tags

Advertisement