नौकरी करने वालों के लिए राहत की खबर, अब जॉब बदलने के बाद नहीं सताएगी PF खाते की चिंता

नौकरी करने वालों एक लिए एक राहत की खबर सामने आई है, अब जॉब चेंज करने पर पीएफ खाता बदलने के झंझट से छुटकारा मिलेगा.

Advertisement
नौकरी करने वालों के लिए राहत की खबर, अब जॉब बदलने के बाद नहीं सताएगी PF खाते की चिंता

Admin

  • August 11, 2017 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : नौकरी करने वालों एक लिए एक राहत की खबर सामने आई है, अब जॉब चेंज करने पर पीएफ खाता बदलने के झंझट से छुटकारा मिलेगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने UAN  से लिंक करने के बाद अब अपने करोड़ों अंशधारकों को एक और तोहफा दे दिया है. अब अगर आप नौकरी बदलते हैं तो आपको अपना पीएफ अकाउंट बदलने नहीं होगा, ईपीएफओ के चीफ कमिश्नर वीपी जॉय का कहना है कि सितंबर से जैसे ही आप अपनी नौकरी चेंज करते हैं तो आपका अकाउंट ऑटोमेटिकली चेंज हो जाएगा. 
 
अब पहले की तरह पुराना अकाउंट बंद करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. वीपी जॉय ने कहा कि हम इस कोशिश में हैं कि नौकरी बदलने के बाद पैसों को बिना किसी आवेदन के ट्रांसफर कर दिया जाए. अपने पीएफ अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करें ताकि आप कहीं भी नौकरी करें तो आपको भी बिना आवेदन के पैसे ट्रांसफर की सुविधा मिले. बता दें कि इस प्रोसेस में कम से कम तीन दिन का समय लगेगा.
 
 
उन्होंने कहा कि पीएफ का पैसा सिर्फ घर, बच्चों की शिक्षा और गंभीर बीमारियों के लिए ही निकाला जाना चाहिए, अगर हम कार्य के लिए अंदर से पैसे निकालते जाएंगे तो हम लोगों को सामाजिक सुरक्षा कैसे मिलेगी. (ईपीएफओ) को वर्कर-फ्रेंडली बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि पीएफ अकाउंट का प्रीमैच्योर क्लोज़र उनके लिए बड़ी चुनौती थी, और वो इस पर काम करके अपनी सर्विस को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Tags

Advertisement