August 11, 2017 6:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बक्सर के जिला अधिकारी मुकेश पांडेय ने आत्महत्या करने से पहले एक पेज का नोट भी तैयार किया था. जिसे दिल्ली पुलिस ने उनके जेब से बरामद की है. नोट में मुकेश पांडेय ने अपनी पहचान बिहार के कैडर के 2012 के के आईएएस अधिकारी के रूप में की है. साथ में उन्होंने बक्सर में पोस्टिंग की बात भी लिखी है. साथ यह भी कहा कि इसकी मदद से आत्महत्या की सूचना हमारे संबंधियों को दे दें.
बता दें कि बिहार बक्सर के जिलाधिकारी मुकेश पांडेय ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. 2012 बैच के आईएएस मुकेश पांडेय का शव गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है.2012 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश पांडेय को 31 जुलाई को ही बक्सर का डीएम बनाया गया था. बतौर जिलाधिकारी यह उनकी पहली पोस्टिंग थी.
उन्होंने आत्महत्या की जानकीर देते हुए लिखा है कि मेरी मौत के बाद इसकी सूचना मेरे संबंधियों को दी दी जाए. उनके नंबर नीचे लिखे हैं. मुकेश ने अपने नोट में ससुर राकेश सिंह के सिंह के दो मोबाइल नंबर, जबकि उत्कर्ष और पूनम के नंबर को मिला कर कुल चार मोबाइल नंबर लिखे थे.
मुकेश ने इस नोट में यह भी बताया है कि वो अभी दिल्ली के लीला पैलेस होटल के रूम नंबर 742 में रूके हुए थे. जहां मेरे बैग में सुसाइड लेटर पड़ा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने उनके इस पर्च को जब्त कर लिया है.
बात दें कि 2012 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश पांडेय को 31 जुलाई को ही बक्सर का डीएम बनाया गया था. बतौर जिलाधिकारी यह उनकी पहली पोस्टिंग थी. उन्होंने डीएम आवास में अभी शिफ्ट भी नहीं किया था. फिलहाल वे जिले के अतिथि गृह में रह रहे थे