सलाखें : हिंदुस्तान की ताकत से घबराया ड्रैगन, डोकलाम पर फिर दी गीदड़ भभकी !

डोकलाम के मुद्दे पर भारत-चीन के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है और बढ़ती जा रही है चीन की बेचैनी. इसी बेचैनी में चीन गीदड़ भभकियां दे रहा है. 6 हफ्ते गुजरने के बाद जब भारतीय सेना पीछे नहीं हटी तो चीन ने फिर धमकी दी.

Advertisement
सलाखें : हिंदुस्तान की ताकत से घबराया ड्रैगन, डोकलाम पर फिर दी गीदड़ भभकी !

Admin

  • August 11, 2017 6:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : डोकलाम के मुद्दे पर भारत-चीन के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है और बढ़ती जा रही है चीन की बेचैनी. इसी बेचैनी में चीन गीदड़ भभकियां दे रहा है. 6 हफ्ते गुजरने के बाद जब भारतीय सेना पीछे नहीं हटी तो चीन ने फिर धमकी दी. 

चीन ने कहा कि डोकलाम में गतिरोध को काफी समय बीत चुका है. भारत अभी भी वहां से अपने सैनिक नहीं हटाता है तो इसके बाद जो होगा उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार होगा. दोनों सेनाओं में संघर्ष का काउंटडाउन शुरू हो गया है. पता नहीं इसका नतीजा क्या होगा. 7 हफ्ते के बाद इस विवाद के शांति से निपटने की उम्मीदें खत्म हो रही है.
 
चीन को लगा था कि हिंदुस्तान डोकलाम मुद्दे पर कदम पीछे खींच लेगा और उसके मंसूबे पूरे हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लिहाजा एक बार फिर गीदड़ भभकी दी गई. डोकलाम में चीन ने अपने टैंक और सैनिकों की संख्या में भी इजाफा किया है और मकसद सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान को कदम पीछे खींचने पर मजबूर करना है. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement