नई दिल्ली : अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर आज से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने जा रही है. सुनवाई शुरू होने से पहले ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उन्होंने संविधान की धारा 25 के तहत पूजा करने के अधिकार की मांग की है.
स्वामी ने कहा, ‘हमारी मांग पूजा करने का अधिकार है. हमने संविधान की धारा 25 के तहत ये अधिकार मांगा है. दूसरा पक्ष जमीन की मांग कर रहा है. मस्जिद इस्लाम में एक बिल्डिंग है जहां नमाज पढ़ी जाती है और नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है.’
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ‘मंदिर हमारे धर्म का अनिर्वाय हिस्सा है. ये सऊदी अरब नहीं है कि सिर्फ एक धर्म की इमारतें बनेंगी. हमारे यहां चर्च, मस्जिद सब बनते हैं. जिस कस्बे में मुसलमान की संख्या है वहां मस्जिद बना लें.’
स्वामी ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ये तय करेगा कि किसको सुने. पहला कौन होगा. फिर ये तय होगा कि सुनवाई अगर दिन प्रतिदिन होगी तो कैसे होगी.
बता दें कि आज दोपहर 2 बजे से मामले में सुनवाई शुरू हो जाएगी. ये पहला मौका है जब सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई के लिए तीन न्यायाधीशों की विशेष पीठ का गठन किया है. जिसमें जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर का नाम शामिल हैं.