Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नवंबर में भारत आएंगी डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

नवंबर में भारत आएंगी डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप नवंबर में भारत आएंगी. इवांका भारत के हैदराबाद में 28 नवंबर से शुरू हो रहे ग्लोबल आंत्रप्रन्यॉरशिप समिट में अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी.

Advertisement
  • August 11, 2017 5:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप नवंबर में भारत आएंगी. इवांका भारत के हैदराबाद में 28 नवंबर से शुरू हो रहे ग्लोबल आंत्रप्रन्यॉरशिप समिट में अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि वह #GES 2017 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका की उपस्थिति को लेकर आशान्वित हैं. वह अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी. 
 
जिसके बाद आज डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि इवांका भारत आएंगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘इवांका ट्रंप भारत में अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी. ऐसा करके वह दुनिया भर में महिला आंत्रप्रन्यॉर को सपोर्ट भी करेंगी.’
 
इवांका ने भी इस बात की पुष्टि ट्विटर के माध्यम से कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भारत में अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करके मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. ये बहुत गर्व की बात है कि मैं दुनिया भर के काबिल उद्यमियों से और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मिलूंगी.’
 
बता दें कि भारत और अमेरिका वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन की सह-मेजबानी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने जून में इवांका को भारत आने का न्योता दिया था. 

Tags

Advertisement