नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू आज सुबह 10 बजे शपथ लेंगे और राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार संभालेंगे. इससे पहले वह आज सबरे सबसे पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. फिर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वेंकैया नायडू शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे.
इससे पहले नायडू को देश का 13वां उपराष्ट्रपति चुना गया था. बीते शनिवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान में उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवर गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोटों से हराया था. वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपालकृष्ण गांधी को 244 मत मिले थे.
कुछ ऐसा रहा वेंकैया नायडू का राजनीतिक सफर
वेंकैया नायडू का जन्म 1 जुलाई 1949 को चावटपलेम, नल्लोर जिला, आंध्र प्रदेश के एक कम्मा परिवार में हुआ था. नेल्लोर से ही हाई स्कूल की पढ़ाई की और वीआर कॉलेज से राजनीति में स्नातक की पढ़ाई की. उसके बाद आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम से कानून में स्नातक की डिग्री हासिल की. पहली बार 1974 में वे आंध्र विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए. 1975 में इमरजेंसी में जेल भी गए थे. महज 29 साल की उम्र में 1978 में पहली बार विधायक बने.