हिंदुओं के हक में फैसला सुनाएगा SC, अयोध्या में जल्द ही होगा राम मंदिर का निर्माण: हिंदू महासभा

अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर आज से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने जा रही है. इस लंबित केस में सात साल बाद सुनवाई हो रही है. आज दोपहर 2 बजे से मामले में सुनवाई शुरू हो जाएगी.

Advertisement
हिंदुओं के हक में फैसला सुनाएगा SC, अयोध्या में जल्द ही होगा राम मंदिर का निर्माण: हिंदू महासभा

Admin

  • August 11, 2017 3:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर आज से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने जा रही है. इस लंबित केस में सात साल बाद सुनवाई हो रही है. आज दोपहर 2 बजे से मामले में सुनवाई शुरू हो जाएगी.
 
इस मामले में सुनवाई शुरू होने से पहले ही हिंदू महासभा के वकील हरिशंकर जैन ने कहा है कि असलियत हमेशा सामने आती है और मुसलमान भी इस बात को समझ रहे हैं कि उनका दावा गलत है. वह भी जानते हैं कि मंदिर तोड़ कर मस्जिद बनाई गई थी.
 
उन्होंने कहा, ‘मंदिर तोड़ कर मस्जिद बनाई गई तो मस्जिद का कोई क्लैम नहीं बनता. ऐसे में दूसरी जगह मस्जिद बनाने के लिए जमीन देने का मतलब ही नहीं बनता. सुप्रीम कोर्ट का फैसला हिन्दुओं के हक में जायेगा और राम मंदिर का निर्माण जल्द होगा.’ हरिशंकर ने बताया कि इस मामले में 90 दस्तावेजों का काम भी पूरा हो गया है.
 
बता दें कि ये पहला मौका है जब सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई के लिए तीन न्यायाधीशों की विशेष पीठ का गठन किया है. जिसमें जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर का नाम शामिल हैं.
 
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने साल 2010 में विवादित स्थल के 2.77 एकड़ क्षेत्र को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बराबर-बराबर हिस्से में विभाजित करने का आदेश दिया था.

Tags

Advertisement