नई दिल्ली. नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कल यानी को शुक्रवार को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. सबसे पहले वेंकैया नायडू सुबह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट जाएंगे.
इसके बाद वेंकैया नायडू शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे. इसके बाद वह संसद भवन जाएंगे जहां, संसदीय कार्यमंत्री और राज्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे. वेंकैया नायडू यहां पर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
बता दें कि एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू नए उपराष्ट्रपति चुने गए हैं. बीते शनिवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान में उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवर गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोटों से हराया था. वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपालकृष्ण गांधी को 244 मत मिले.
निर्वाचित होने के बाद एम वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ सभी पार्टी के नेताओं के समर्थन पर आभार व्यक्त किया था. साथ ही उन्होंने बाद में भारत की एक नई परिभाषा भी दी थी.