नई दिल्ली: जानलेवा बीमारी स्वाइन फ्लू धीरे-धीरे पूरे देश में पैर पसारना शुरू कर दिया है. सरकारी रिपोर्ट पर नजर डाले तो देश भर में 6 अगस्त तक स्वाइन फ्लू के कुल 16 हजार 565 से ज्यादा मामले में सामने आ चुके हैं. जिसमें 1367 मामले ऐसे हैं जो 31 जुलाई से 6 अगस्त के बीच सामने आए हैं.
जबकि स्वाइन फ्लू ने पूरे देश में इस साल 818 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इस साल 31 जुलाई से 6 अगस्त के बीच पूरे देश में स्वाइन फ्लू से कुल 62 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इस आंकड़ों से पता चलात है कि स्वाइन फ्लू कितनी तेजी से पैर पसार रहा है.
देश में स्वाइन फ्लू की स्थिति को समझने के जारी किए ये सरकारी आंकड़े बताते हैं कि यह बीमारी कितनी तेजी से फैल रही है. नीचे दिए गए आकंड़ों में देखें इस साल के वो सभी आंकड़े जिसमें मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौत के भी आंकड़े हैं.
वे पांच राज्य जहां मिले सबसे ज्याद मरीज
स्टेट मरीजों की संख्या
महाराष्ट्र 3750
तमिलनाडु 2956
कर्नाटक 2805
तेलंगाना 1493
केरल 1317
वे पांच राज्य जहां हुई सबसे ज्याद मौत
राज्य मौत
महाराष्ट्र 381
गुजरात 138
केरल 71
राजस्थान 61
वेस्ट बंगाल 20
वे पांच राज्य जहां पिछले सप्ताह मिले सबसे ज्यादा मरीज
राज्य मरीज
गुजरात 354
महाराष्ट्र 300
दिल्ली 236
उत्तर प्रदेश 90
कर्नाटक 73
वे पांच राज्य जहां पिछले सप्ताह हुई सबसे ज्यादा मौत
गुजरात 31
महाराष्ट्र 10
उत्तर प्रदेश 05
छत्तीसगढ़ 04
पंजाब 02