Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बधाई हो! ‘प्रभु’ के एक्टिव कर्मचारिेयों की मदद से चलती ट्रेन में हुआ बच्चे का जन्म, सभी सुरक्षित

बधाई हो! ‘प्रभु’ के एक्टिव कर्मचारिेयों की मदद से चलती ट्रेन में हुआ बच्चे का जन्म, सभी सुरक्षित

रेलमंत्री सुरेश प्रभु आए दिन ट्विटर के जरिए रेल में सफर कर रहे यात्रियों की समस्याएं दूर कर सुर्खियों में रहते ही हैं, लेकिन अब रेलमंत्री को देखते हुए रेलवे के कर्मचारी भी सक्रियता से यात्रियों की मदद करने के लिए आगे आने लगे हैं.

Advertisement
  • August 10, 2017 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद: रेलमंत्री सुरेश प्रभु आए दिन ट्विटर के जरिए रेल में सफर कर रहे यात्रियों की समस्याएं दूर कर सुर्खियों में रहते ही हैं, लेकिन अब रेलमंत्री को देखते हुए रेलवे के कर्मचारी भी सक्रियता से यात्रियों की मदद करने के लिए आगे आने लगे हैं. दरअसल सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी चलती ट्रेन में बुधवार यानी 9 अगस्त को वणी रोड-वीरमगाम के बीच में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
 
 
महिला का नाम प्रीति देवी पत्नी नंद गोपाल बताया जा रहा है, जो अपने पति के साथ आगरा जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी ट्रेन संख्या 19120 में वणी रोड-वीरमगाम के बीच में प्रीति देवी को प्रसव हो गया और एक बालक को जन्म दिया. 
 
 
उस ट्रेन में सफर कर रहे कुछ रेलकर्मीयों ने WREU वीरमगाम के शाखा सचिव मिसबहुल हसन को इस बात की जानकारी दी. साथी हसन ने तुरंत ही स्टेशन मास्टर वीरमगाम और 108 को इसकी सूचना दी. ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर रुकी, मेडिकल टीम बच्चे और प्रीति देवी को बेहतर इलाज हेतु वीरमगाम हॉस्पिटल लेकर गई. 
 
 
प्रसव के बाद समय पर मेडिकल मदद मिलने से मां-बच्चे स्वस्थ हैं. प्रीति देवी का पति नंद गोपाल जो कि वांकानेर में पानी पूरी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है. कल अपने परिवार के साथ आगरा जाने के लिए निकले थे.

Tags

Advertisement