अहमदाबाद: पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भारतीय मुसलमानों को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे सियासी घमासान मच गया है एक चैनल को दिए इंटरव्यू में हामिद अंसारी ने कहा कि मुसलमानों में असुरक्षा की भावना है. उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय मूल्य, संस्थाएं कमजोर हो रही हैं और किसी भी भारतीय पर सवाल उठाना परेशान करता है. बतौर हामिद अंसारी मुसलमानों का बार बार राष्ट्रवाद साबित करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं एक भारतीय हूं और यही काफी है.
पूर्व राष्ट्रपति के इस बयान पर शिवसेना भड़क गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर हामिद अंसारी को मुसलमानों में असुरक्षा की भावना दिखती है तो उन्होंने अपने पद से पहले ही इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया. उन्होंने कहा कि वो जाते-जाते इस तरीके का बयान क्यों दे रहे हैं जबकि उन्हें तो पहले ही इस्तीफा देकर लोगों के बीच जाना चाहिए था.
उधर बीजेपी ने भी हामिद अंसारी के बयान को राजनीतिक बयान बताते हुए कहा है कि ऐसा लग रहा है कि कोई रिटायरमेंट के बाद अपना राजनीतिक दायित्व निभा रहा है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वो पहले इस तरह का बयान नहीं दे सकते थे इसलिए अब रिटायरमेंट के बाद आगे के पॉलीटिकल करियर के लिए वो ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उप-राष्ट्रपति पद पर बैठने के बाद किसी शख्स का इस तरह का बयान देना सही नहीं है.