Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्वाइन फ्लू का कहर: महाराष्ट्र में 358, गुजरात में 107, दिल्ली में 12 और देश भर में 736 मौत

स्वाइन फ्लू का कहर: महाराष्ट्र में 358, गुजरात में 107, दिल्ली में 12 और देश भर में 736 मौत

देश की राजधानी दिल्ली में भी स्वाइन फ्लू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, इससे मरने वाले लोगों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
  • August 10, 2017 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में भी स्वाइन फ्लू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, इससे मरने वाले लोगों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक दिल्ली में 12 लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जिंदगी की जंग हार चुके हैं.
 
H1N1 वायरस से सफदरजंग अस्पताल में 7 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 5 की मौत 8 अगस्त तक हो गई जिसमें 2 साल का बच्चा भी शामिल है. दिल्ली में स्वाइन फ्लू के अबतक करीब 750 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू का आतंक जारी है, पिछले साल की तुलना में इस बार H1N1 वायरस का कहर ज्यादा देखने को मिल रहा है.
 
अगर स्वाइन फ्लू के मरीजों के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो भले ही इसे लेकर सरकारी एजेंसियां आंकड़ों को मैनिपुलेट करने में लगी हो लेकिन, इस वायरस के आतंक से आपके  चेहरे पर चिंता की लकीर जरूर खींच जाएगी. स्वाइन फ्लू के कारण सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं, इसके बाद स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या केरल और राजस्थान में सबसे ज्यादा है.
 
 
कहां कितने मामले आए सामने
 
राज्य                मामले       मौत
 
महाराष्ट्र           3450         358
गुजरात             549           107
तमिल नाडु       2935         15
दिल्ली              750         12 
 
 
मौत के आंकड़े एक जनवरी से 30 जुलाई के बीच के हैं. सफदरजंग अस्पताल में जनवरी से लेकर अबतक 7 मौतें हो चुकी है, अगस्त में सिर्फ 10 ही दिनों में 5 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं और जुलाई में 2 मौतें हो चुकी है जिसमें 2 साल का बच्चा भी शामिल है. अस्पताल प्रशासन ने इससे लड़ने के पूरी व्यवस्था करने का दावा भी किया है.
 

Tags

Advertisement