Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संसद से गैरहाजिर रहने वाले BJP सांसदों पर बरसे PM Modi, बोले-2019 में देखूंगा

संसद से गैरहाजिर रहने वाले BJP सांसदों पर बरसे PM Modi, बोले-2019 में देखूंगा

संसद से अनुपस्थिति रहने वाले बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी ने आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिसको जो करना है करिए, मैं 2019 में देखूंगा.

Advertisement
  • August 10, 2017 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : संसद से अनुपस्थिति रहने वाले बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी ने आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिसको जो करना है करिए, मैं 2019 में देखूंगा. बीजेपी की संसदीय समिति की बैठक में पीएम मोदी बेहद नाराज दिखे. मोदी ने बीजेपी सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि सदन में उपस्थिति के लिए बार बार व्हिप क्यों जारी करना पड़ता है?
 
मोदी ने कहा कि ये 3 लाइन का व्हिप क्या है, बार-बार व्हिप क्यों देना पड़ता है. अटेंडेंस के लिए क्यों कहा जाए. जिसको जो करना है करिए, 2019 में मैं देखूंगा. मोदी ने सदन में सांसदों की उपस्थिति के मुद्दे को उठाते हुए एक बार फिर कहा कि सदन में सांसदों को उपस्थित रहना चाहिए. 
 
इसके पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में  भी 14 सांसद अनुपस्थित थे।. इसमें भाजपा के दो सांसद, कांग्रेस के दो सांसद, आइयूएमएल के दो सांसद, टीएमसी के चार सांसद, एनसीपी व पीएमके के एक-एक सांसद व दो निर्दलीय सांसद थे.
 
 
बता दें कि 31 जुलाई को राज्यसभा में सरकार के सांसदों की अनुपस्थिति के कारण ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने के लिए संशोधन को लेकर हुई वोटिंग में विपक्ष का प्रस्ताव पास हो गया था जिससे सरकार की किरकिरी हुई थी. 
 

Tags

Advertisement