दिल्ली से टला बड़ा खतरा, 15 अगस्त पर हमले की योजना में शामिल अल कायदा आतंकी गिरफ्तार

दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. पुलिस ने एक अल कायदा के आतंकी को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये आतंकी 15 अगस्त पर एक बड़े हमले को अंजाम देने की योजना में शामिल था.

Advertisement
दिल्ली से टला बड़ा खतरा, 15 अगस्त पर हमले की योजना में शामिल अल कायदा आतंकी गिरफ्तार

Admin

  • August 10, 2017 5:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. पुलिस ने एक अल कायदा के आतंकी को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये आतंकी 15 अगस्त पर एक बड़े हमले को अंजाम देने की योजना में शामिल था. गिरफ्तार अलकायदा का नाम रजा उल अहमद बताया जा रहा है. इसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा है.
 
बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी अंसार बांग्ला गुट से जुड़ा आतंकी है. बंगाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. वह नेपाल भागने की फिराक में था. इस संदिग्ध आतंकी की तलाश पश्चिम बंगाल पुलिस को भी थी. फिलहाल उसे पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. 
 
सूत्रों के अनुसार रजा बांग्लादेश के अंसारुल्ला बांग्ला टीम का सदस्य है. एबीटी, बांग्लादेश में अल कायदा की ब्रांच है. बताया जा रहा है कि इसका मुख्य उद्देश्य ही देश में तबाही मचाना था. अहमद को भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए संभावनाएं तलाशने और इन्हें किस वक्त और कैसे अंजाम दिया जा सकता है इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

Tags

Advertisement