Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 9 साल पुराने चोरी के मामले में बिग बॉस फेम स्वामी ओम गिरफ्तार

9 साल पुराने चोरी के मामले में बिग बॉस फेम स्वामी ओम गिरफ्तार

बिग बॉस से चर्चाओं में आने वाले और विवादास्पद स्वयंभू बाबा स्वामी ओम एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं.

Advertisement
  • August 10, 2017 3:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : बिग बॉस से चर्चाओं में आने वाले और विवादास्पद स्वयंभू बाबा स्वामी ओम एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. दिल्ली पुलिस की क्रांइम ब्रांच ने 9 साल पुराने चोरी के मामले में स्वामी ओम को गिरफ्तार किया है. स्वामी ओम पर उनके भाई की दुकान से साइकिलें और कुछ दस्तावेज चुराने आरोप है. 

स्वामी ओम की गिरफ्तारी दिल्ली के भजनपुरा इलाके से हुई है. ओमजी महाराज के चोरी के मकसद से जबरन घर में घुसने और हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप हैं. उनके खिलाफ लोधी कॉलोनी में मामला दर्ज है. जो साकेत कोर्ट में लंबित है. 
 
लोधी कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद ये केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया था. इस मामले में साकेत की एक अदालत ने विनोदानंद झा ऊर्फ स्वामी ओम को इस मामले में भगोड़ा घोषित किया था.
 
 
बता दें कि बिग बॉस के अपने सफर के दौरान स्वामी ओम विवादों में घिरे रहे. स्वामी ओम ने उस समय सारी हदें पार कर दी थी जब उन्होंने अपने साथी कंटेस्टेट रोहन मेहरा और बानी पर पेशाब फेंकी थी. इसी वजह के चलते उन्हें बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

Tags

Advertisement