Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला : किरेन रिजिजू

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला : किरेन रिजिजू

केंद्र सरकार का गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का कोई इरादा नहीं है, ना ही इसके लिए उन्हें कोई प्रस्ताव मिला है. ये कहना है गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू का.

Advertisement
  • August 9, 2017 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : केंद्र सरकार का गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का कोई इरादा नहीं है, ना ही इसके लिए उन्हें कोई प्रस्ताव मिला है. ये कहना है गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू का.
 
मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में किरन रिजिजू ने कहा कि सरकार को न तो इस मामले में कोई प्रस्ताव मिला है या न ही इसकी मांग की गई है. लोकसभा में पी नागराजन और रंजनबेन भट्ट के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने ये जानकारी दी.
 
किरन रिजिजू ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 246(3) के तहत केन्द्र और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों के विभाजन के अंतर्गत पशुओं का संरक्षण एक ऐसा मामला है जिसपर राज्यों को कानून बनाने की विशिष्ट शक्तियां प्राप्त हैं.
 
 
वहीं विपक्ष द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई. विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही कल बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी.

Tags

Advertisement