Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चंडीगढ़ छेड़खानी केस: विकास बराला ने समन लेने से किया इंकार तो पुलिस ने घर पर चिपकाया

चंडीगढ़ छेड़खानी केस: विकास बराला ने समन लेने से किया इंकार तो पुलिस ने घर पर चिपकाया

चंडीगढ़ में सीनियर आईएएस ऑफिसर की बेटी वर्णिका कुंडू की छेड़खानी और पीछा करने के आरोप में फंसे विकास बराला को पुलिस ने समन भेजा है. मगर आरोपी विकास बराला ने पुलिस का समन लेने से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर के बाहर ही समन चिपका दिया है.

Advertisement
  • August 9, 2017 3:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़. चंडीगढ़ में सीनियर आईएएस ऑफिसर की बेटी वर्णिका कुंडू की छेड़खानी और पीछा करने के आरोप में फंसे विकास बराला को पुलिस ने समन भेजा है. मगर आरोपी विकास बराला ने पुलिस का समन लेने से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर के बाहर ही समन चिपका दिया है.
 
पुलिस ने छेड़खानी मामले में आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. साथ ही विकास बराला की ओर से समन लेने से इनकार करने के बाद पुलिस ने उसके सेक्टर-7 स्थित घर पर समन चिपका दिया. पुलिस ने विकास को बुधवार को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. 
 
इससे पहले मंगलवार को विकास बराला के पिता और राज्य के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा था कि वर्णिका उनकी बेटी जैसी हैं और वर्णिका को न्याय मिलना चाहिए. 
 
 
सुभाष बराला मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा था कि वह अपने बेटे को बचाने के लिए किसी तरह का दबाव नहीं बना रहे हैं. कानून को अपना काम करना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी महिलाओं के अधिकार और आजादी की बात करने वाली पार्टी है. वर्णिका मेरी बेटी जैसी है. जांच को प्रभावित करने के लिए कोई दबाव नहीं डाला जा रहा है.
 
बता दें कि सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष पर चंडीगढ़ के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने और अपहरण की कोशिश का आरोप है.  
 
BJP नेता के बेटे से बचाई गई DJ वर्निका बोलीं, लकी हूं कि रेप के बाद किसी नाले में मरी नहीं मिली
 
गौरतलब है कि कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि केंद्र और राज्य की बीजेपी की सरकार पुलिस की कार्यवाई पर दबाव डाल रही है. साथ ही कांग्रेस इस्तीफे की मांग भी कर रही है. साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र और राज्य की सरकारें विकास और सुभाष बराला को प्रोटेक्ट कर रही है. 
 

BJP नेता के बेटे से बचाई गई DJ वर्निका बोलीं, लकी हूं कि रेप के बाद किसी नाले में मरी नहीं मिली

Tags

Advertisement