Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज्यसभा चुनाव जीतने पर अमित शाह और स्मृति ईरानी को PM मोदी ने दी बधाई

राज्यसभा चुनाव जीतने पर अमित शाह और स्मृति ईरानी को PM मोदी ने दी बधाई

गुजरात की 3 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल चुनाव जीत गए हैं. मंगलवार को रातभर चले हाई वोल्टेज राजनीतिक घटनाक्रम के बाद से ही जीत की बधाई देने का सिलसिला जारी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर अमित शाह और स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है.

Advertisement
  • August 9, 2017 2:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. गुजरात की 3 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल चुनाव जीत गए हैं. मंगलवार को रातभर चले हाई वोल्टेज राजनीतिक घटनाक्रम के बाद से ही जीत की बधाई देने का सिलसिला जारी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर अमित शाह और स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है. 
 
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि- गुजरात से राज्यसभा में चुने जाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सहयोगी मंत्री स्मृति ईरानी को बधाई. साथ ही उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अमित शाह के तीन साल कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर भी बधाई दी है. 
 
 
मोदी ने एक और ट्वीट कर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सफलतापूर्वक बीजेपी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल संभालने के लिए भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के प्रेसीडेंसी के दौरान बीजेपी ने भारत के कई क्षेत्रों में अपने आधार का विस्तार किया है और राष्ट्र निर्माण के लिए दिमाग से काम किया है.
 
बता दें कि मंगलवार को हुए गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में अहमद पटेल की जीत के रूप में कांग्रेस की साख बची है. ऐसे कायास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत पटेल को हराने में कामयाब हो जाएंगे, मगर इस चुनाव में बलवंत सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा. 
 
 
बता दें कि अमित शाह को 46, स्मृति ईरानी को 46, अहमद पटेल को 44 और बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोट मिले. बलवंत जुलाई के आखिरी हफ्ते में कांग्रेस से बीजेपी में आए थे और पार्टी ने उनको अहमद पटेल का रास्ता रोकने के लिए उतारा था.
 
इससे पहले कांग्रेस ने भी अहमद पटेल को जीत की बधाई दी थी. साथ ही अपनी इस जीत पर अहमद पटेल ने कहा था कि सत्यमेव जयते. पटेल ने ये भी कहा, “ये सिर्फ मेरी जीत नहीं है. ये धनबल, बाहुबल और सरकारी मशीनरी के भयानक दुरुपयोग की हार है. बीजेपी के अप्रत्याशित दबाव और धमकी के बावजूद मुझे वोट देने वाले हर विधायक का शुक्रिया. उन्होंने समग्र भारत के लिए वोट किया है.”
 

Tags

Advertisement