गुजरात का सस्पेंस खत्म: अमित शाह, स्मृति ईरानी और अहमद पटेल राज्यसभा चुनाव जीते

नई दिल्ली. गुजरात की 3 राज्यसभा सीटों के चुनाव नतीजे आ गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल चुनाव जीत गए हैं. बीजेपी कैंडिडेट बलवंत सिंह राजपूत हार गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह को 46, स्मृति ईरानी को 46, अहमद पटेल को 44 और बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोट मिले. बलवंत जुलाई के आखिरी हफ्ते में कांग्रेस से बीजेपी में आए थे और पार्टी ने उनको अहमद पटेल का रास्ता रोकने के लिए उतारा था.
जीत के बाद अहमद पटेल ने ट्वीट करके कहा है- सत्यमेव जयते. पटेल ने ये भी कहा, “ये सिर्फ मेरी जीत नहीं है. ये धनबल, बाहुबल और सरकारी मशीनरी के भयानक दुरुपयोग की हार है. बीजेपी के अप्रत्याशित दबाव और धमकी के बावजूद मुझे वोट देने वाले हर विधायक का शुक्रिया. उन्होंने समग्र भारत के लिए वोट किया है.”

पटेल ने ये भी कहा है कि बीजेपी की बदले की राजनीति और राजनीतिक आतंक का पर्दाफाश हो गया है. उन्होंने कहा है कि इस साल चुनाव में गुजरात की जनता उनको सबक सिखा देगी.
गुजरात की इन तीन सीटों का नतीजा राजनीतिक घमासान का विषय बन गया था क्योंकि कांग्रेस ने अपने दो बागी विधायकों का वोट खारिज करवाने की मांग की थी.
दो-दो बार कांग्रेस और बीजेपी नेताओं से मिलने के बाद चुनाव आयोग ने रात 11.30 बजे कांग्रेस की मांग को मानते हुए दोनों वोट कैंसिल कर दिया और बचे हुए 174 वोटों की गिनती शुरू करा दी.
कांग्रेस ने अपने दो विधायक भोला भाई गोहिल और राघव भाई पटेल का वोट कैंसिल करने की मांग इस आधार पर थी कि दोनों ने अनाधिकृत रूप से राज्यसभा चुनाव के कैंडिडेट व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और निर्दलीय बलवंत सिंह राजपूत को दिखाकर वोट डाले.
बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की टीम दो-दो बार चुनाव आयोग गई थी और आयोग ने इस मसले पर दोनों पार्टियों की दलीलें सुनीं थी. बीजेपी ने कांग्रेस पर बिना मतलब का बखेड़ा करने का आरोप लगाते हुए मतगणना शुरू करने की मांग की थी जबकि कांग्रेस दोनों वोट कैंसिल करने के बाद ही वोटों की गिनती करने कह रही थी.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले और चुनाव आचार संहिता के सेक्शन 39 के मुताबिक ये वोट कैंसिल होना चाहिए. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और आनंद शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग ने हरियाणा में इसी तरह दिखाकर वोट करने के बाद उनकी पार्टी के एक विधायक का वोट कैंसिल कर दिया था.
चुनाव आयोग के फैसले के इंतजार में दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली के घर पर बीजेपी के बड़े वकीलों की मीटिंग चल रही थी. कांग्रेस कैंप भी वकीलों के साथ सलाह-मशविरा कर रहा था. माहौल ऐसा बना हुआ है कि नतीजा जो भी आए, जिसके मन का नहीं होगा, वो मामले को कोर्ट ले जाएगा.
चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस की मांग मान लेने के बाद बीजेपी नेता और गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने फैसले की आलोचना की और कहा कि पार्टी नेतृत्व से विचार-विमर्ख के बाद जरूरत हुई तो इस मामले को लेकर पार्टी कोर्ट जाएगी.
ये था गुजरात विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के वोट का गुणा-गणित
गुजरात विधानसभा में 182 विधायक हैं. हाल में 6 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद इनकी संख्या 176 पर आ गई थी. नियम है कि कुल विधायक की संख्या को कैंडिडेट की संख्या से भाग देते हैं और उससे एक ज्यादा वोट लाना जीत के लिए जरूरी होता है. गुजरात में 176 विधायक हैं जो वोट कर सकते हैं इसलिए 4 कैंडिडेट की वजह से जीत के लिए 45 वोट चाहिए था.
कांग्रेस के 6 विधायकों के इस्तीफ से पहले गुजरात में बीजेपी के 121, कांग्रेस के 57, एनसीपी के 2, जेडीयू के 1 और 1 निर्दलीय विधायक थे. इस समय कांग्रेस के पास मात्र 51 विधायक हैं जिनमें 7 विधायक कर्नाटक नहीं गए थे जिन्हें पार्टी ने बीजेपी के संपर्क में जाने से बचाने के लिए दक्षिण भारत भेज दिया था.
बीजेपी के 121 विधायकों में से 45-45 वोट लेकर अमित शाह और स्मृति ईरानी का राज्यसभा पहुंचना पहले से तय था. पेंच फंसा था बलवंत सिंह राजपूत पर जिनके लिए बीजेपी के पास 31 वोट बचे थे. जीत के लिए बलवंत सिंह राजपूत को 14 और वोट चाहिए था. वहीं अहमद पटेल के पास 44 विधायकों का समर्थन था और उन्हें 1 और वोट चाहिए था.
ऐसे हालात में कांग्रेस से निकल चुके शंकर सिंह वाघेला पर सबकी निगाह टिकी थी जिनके साथ कांग्रेस के 6 और विधायक थे. वाघेला अहमद पटेल के मित्र हैं जबकि बलवंत सिंह राजपूत के बेटे से वाघेला की ग्रैंडडाउटर की शादी हुई है.
वाघेला ने वोट देने के बाद कहा था कि कांग्रेस नहीं जीत रही इसलिए उन्होंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है. एनसीपी के दो विधायकों में एक ने कांग्रेस और एक ने बीजेपी को वोट दिया था. जेडीयू के एकमात्र विधायक ने कांग्रेस को वोट दिया.

 

admin

Recent Posts

वह एक प्यारी… शादी से पहले शोभिता के होने वाले ससुर ने उसकी जमकर की तारीफ

नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…

2 minutes ago

केवल 14 दिनों के लिए छोड़ दें चीनी, शरीर में होंगे जबरदस्त बदलाव, देख कर खुशी से हो जाएंगे पागल

नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…

7 minutes ago

कोई भी रत्न पहनने से पहले जान ले ये जरूरी नियम, वरना हो सकता है उल्टा असर

नई दिल्ली: रत्न केवल सौंदर्य बढ़ाने का साधन नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन में…

11 minutes ago

ऑडियो फेक हैं, बिटकॉइन आरोप पर भड़की सुप्रिया सुले , BJP पर ठोका मानहानि केस

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…

13 minutes ago

वोटिंग के बीच आगबबूला अखिलेश ने गिनाए भ्रष्ट अफसरों के नाम, बोले- BJP का सिंहासन हिल गया

अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…

14 minutes ago

‘पूरा चेहरा खराब’… एक्सीडेंट के बाद ऐसी है एक्ट्रेस कश्मीरा शाह की हालत

नई दिल्ली: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह हाल ही में एक हादसे…

28 minutes ago