गुजरात राज्यसभा चुनाव: चुनाव आयोग की सख्ती के बाद गांधीनगर में वोटों की गिनती शुरू

नई दिल्ली. गुजरात में राज्यसभा की 3 सीटों के चुनाव नतीजों पर तमाम तरह के सस्पेंस के बीच देर रात करीब 1.30 बजे मतगणना शुरू हो गई है. चुनाव आयोग ने रात 11.30 बजे गिनती करने का आदेश दिया लेकिन बीजेपी ने वोटों की गिनती का काम रोक रखा था.
चुनाव आयोग ने मंगलवार की रात 11.30 बजे आदेश दिया था कि कांग्रेस के 2 बागी विधायकों का वोट रद्द करते हुए बाकी 174 वोटों की गिनती की जाए. लेकिन गांधीनगर में बीजेपी नेताओं ने मतगणना का काम शुरू होने नहीं दिया. कांग्रेस नेता अर्जुन मोड़वाडिया ने भी मीडिया से कहा था कि बीजेपी ने वोटों की गिनती का काम रोक रखा है और अभी तक एक भी वोट नहीं गिना गया है.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने चुनाव आयोग से कहा था कि उसने कांग्रेस का पक्ष सुनकर एकतरफा फैसला सुनाया है जो उसे मंजूर नहीं है. बीजेपी का कहना था कि जब तक उसका पक्ष नहीं सुना जाएगा तब तक वो मतगणना नहीं होने देगी. लेकिन चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है और वोटों की गिनती देर रात 1.30 बजे शुरू हो गई.
चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस की मांग मान लेने के बाद बीजेपी नेता और गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने फैसले की आलोचना की थी और कहा था कि पार्टी नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद जरूरत हुई तो इस मामले को लेकर पार्टी कोर्ट जाएगी.
कांग्रेस ने अपने दो बागी विधायक भोला भाई गोहिल और राघव भाई पटेल का वोट रद्द करने की मांग इस आधार पर थी कि दोनों ने अनाधिकृत रूप से राज्यसभा चुनाव के कैंडिडेट व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और निर्दलीय बलवंत सिंह राजपूत को दिखाकर वोट डाले थे.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने भी कांग्रेस के ऐसे 2 विधायकों का मामला चुनाव आयोग के सामने उठाया है जिन्होंने भोला भाई गोहिल और राघव भाई पटेल की तरह बैलट दिखाकर वोट डाला था. बीजेपी चाहती है कि इन दोनों का वोट भी रद्द हो.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की रणनीति ये थी कि या तो चुनाव आयोग आधी रात में उसकी बात सुने या फिर वो बुधवार की सुबह सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट जाकर आयोग के फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटा सके और जब तक वो कोर्ट ना जाए तब तक वोटों की गिनती ना हो पाए. लेकिन आयोग ने वोटों की गिनती कराने का फैसला किया है.
इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की टीम दो-दो बार चुनाव आयोग गई थी और आयोग ने इस मसले पर दोनों पार्टियों की दलीलें सुनीं थी. बीजेपी ने कांग्रेस पर बिना मतलब का बखेड़ा करने का आरोप लगाते हुए मतगणना शुरू करने की मांग की थी जबकि कांग्रेस दोनों वोट कैंसिल करने के बाद ही वोटों की गिनती करने कह रही थी.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले और चुनाव आचार संहिता के सेक्शन 39 के मुताबिक ये वोट कैंसिल होना चाहिए. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और आनंद शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग ने हरियाणा में इसी तरह दिखाकर वोट करने के बाद उनकी पार्टी के एक विधायक का वोट कैंसिल कर दिया था.
admin

Recent Posts

सबकी चहेती इस सांसद के साथ हो चुका है बलात्कार, रेंज रोवर कार में लॉक कर बॉयफ्रेंड बनाता था संबंध

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…

2 minutes ago

TTP ने किया पाकिस्तान के चौकिया पर किया कब्जा तो पाक ने अफगानिस्तान पर कर दिया हमला , मचा हड़कंप

Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्‍तानी सेना ने अफगानिस्‍तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…

18 minutes ago

बचपन में पढ़ने में कैसे थे छोटे से मोदी, स्कूल में कौन करता था उन्हें नोटिस?

पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…

24 minutes ago

गुजरात में आया HMPV का तीसरा मामला, 8 साल का बच्चा हुआ संक्रमित

80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…

38 minutes ago

पहले पॉडकास्ट में भावुक हुए मोदी, बोले-दोस्तों में नहीं दिखी दोस्ती, तू कहने वाला भी नहीं रहा कोई

निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…

49 minutes ago

मकर संक्रांति पर इस तरह करें सूर्य-शनि देव को प्रसन्न, 9 साल बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग

मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…

1 hour ago