गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव की रुकी हुई मतगणना पर कांग्रेस और बीजेपी की दलीलें सुन चुका चुनाव आयोग रात 11.30 बजे अपना फैसला सुनाएगा. आयोग के फैसले के आधार पर ही गुजरात के रिटर्निंग ऑफिसर आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
Election Commission will convey order on counting of votes to Returning Officer at 11.30 pm #GujaratRSPolls
— ANI (@ANI) August 8, 2017