Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे अगले CJI, याकूब मेमन से लेकर निर्भया कांड के दोषियों को सुना चुके हैं फांसी की सजा

जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे अगले CJI, याकूब मेमन से लेकर निर्भया कांड के दोषियों को सुना चुके हैं फांसी की सजा

नई दिल्ली. जस्टिस दीपक मिश्रा देश के 45 वें चीफ जस्टिस होंगे. राष्ट्रपति ने जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम पर मुहर भी लगा दी है. मौजूदा CJI जे एस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं और उनके बाद जस्टिस दीपक मिश्रा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का पद संभालेंगे.  इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में […]

Advertisement
  • August 8, 2017 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जस्टिस दीपक मिश्रा देश के 45 वें चीफ जस्टिस होंगे. राष्ट्रपति ने जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम पर मुहर भी लगा दी है. मौजूदा CJI जे एस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं और उनके बाद जस्टिस दीपक मिश्रा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का पद संभालेंगे. 

इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में सबसे सीनियर जज जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम कई ऐतिहासिक जजमेंट हैं. इनमें याकूब मेमन की फांसी पर रातभर चली सुनवाई से लेकर, निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा सुनाने तक का फैसला शामिल है. इसके अलावा जस्टिस मिश्रा ने कई बड़े फैसले हैं. जस्टिस मिश्रा ने ही देशभर के सिनेमाघरों में राष्ट्रीय गान का आदेश दिया था.
 
BCCI में सुधार, NEET और सुब्रत राय सहारा सेबी विवाद को भी उनकी ही बेंच सुन रही है. इसके अलावा 11 अगस्त से शुरू होने वाली रामजन्मभूमि मामले की सुनवाई के लिए बनाई गई स्पेशल बेंच की वो अगवाई भी जस्टिस मिश्रा ही कर रहे हैं.
 
 
गौरतलब हो कि ओडिशा के रहने वाले जस्टिस मिश्रा का जन्म 3 अक्टूबर 1953 को हुआ था. वह 28 अगस्त को भारत के 45वें प्रधान न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे. उनका कार्यकाल 2 अक्टूबर 2018 तक रहेगा.

Tags

Advertisement