नई दिल्ली : राज्यसभा की 9 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस बीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर सिंह वाघेला ने संकेत दिए है कि उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है. वाघेला ने कहा कि जब कांग्रेस जीतने वाली ही नहीं हो तो कांग्रेस को वोट करना बेकार है. उन्होंने कहा कि इसलिए मैने अहमद पटेल को वोट नहीं किया है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी अहमद पटेल ने अपनी जीत का दावा किया है. इससे पहले गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों और पश्चिम बंगाल की छह सीटों के लिए आज चुनाव शुरु हो गया है. आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. शाम पांच बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम सात बजे तक नतीजे आ जाएंगे.
बता दें कि गुजरात की 3 सीटों और पं बंगाल की 6 सीटों पर सांसदों का कार्यकाल 18 अगस्त को पूरा हो रहा है. गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड़कर आए बलवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल इकलौते उम्मीदवार हैं.
बीजेपी की ओर से अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत पक्की मानी जा रही है. लड़ाई तीसरी सीट को लेकर है. जिसपर कांग्रेस नेता अहमद पटेल उम्मीदवार हैं. इस सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस से आए नेता बलवंत सिंह राजपूत को उम्मीदवार बना दिया है. वहीं एनसीपी ने भी कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान कर दिया है.