नई दिल्ली : श्रीलंकाई नौसेना ने पॉक स्ट्रेट एरिया से एक बार फिर तमिलनाडु के 9 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी 2 नाव भी श्रीलंकाई नौसेना ने जब्त कर ली है. इन्हें पकड़कर कंकेशांथुराई नौसैनिक शिविर में ले जाया गया है. जहां उनसे पूछताछ हो रही है. जुलाई में कुल 38 भारतीय मछुआरे पकड़े जा चुके हैं.
इससे पहले 23 जुलाई को श्रीलंकाई नौसेना ने 8 भारतीय मछुआरों को अपने जलक्षेत्र में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया था. मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार श्रीलंकाई नेवी ने अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में तमिलनाडु के 8 मछुआरों को गिरफ्तार किया है.
घटना के बारे में नागापट्टनम के संयुक्त मत्स्यपालन निदेशक अमला जेवियर ने बताया कि श्रीलंकाई तट के पास नेदुनतीवू में मछली पकड़ने के लिए नागापट्टनम के मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जाफना जेल भेज दिया. इससे पहले 25 जुलाई को श्रीलंकाई नौसेना ने अपने जलक्षेत्र में घुसने के आरोप में तमिलनाडु के 3 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया.
नागपट्टनम मत्स्य विभाग के संयुक्त निदेशक सुब्बूराज ने बताया कि दो यांत्रिक नौकाओं में मछली पकड़ने निकले नागपट्टनम के मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने पॉक स्ट्रेट एरिया से क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया. मछुआरों को उनकी दो यांत्रिक नौकाओं के साथ श्रीलंका के कंकेशांथुराई नौसैनिक शिविर ले जाया गया है.