Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K के पुलवामा में देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1-2 आतंकियों के फंसे होने की खबर

J&K के पुलवामा में देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1-2 आतंकियों के फंसे होने की खबर

पुलवामा जिला के सांबूरा इलाके में गत देर रात मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने सोमवार को फिर से घेर लिया है. जिसके बाद से दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.

Advertisement
  • August 8, 2017 2:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर : पुलवामा जिला के सांबूरा इलाके में गत देर रात मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने सोमवार को फिर से घेर लिया है. जिसके बाद से दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.
 
सोमवार देर रात सुरक्षाबलों ने पुलवामा के द्रबगाम में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया. जवानों ने जैसे ही घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया. छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी. इस बीच स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थराव किया जबकि उनको खदेडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गेस का इस्तेमाल करना पड़ा.
 
इस बीच पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने पट्टन के करीरी में लश्कर व हिज्ब के तीन सदस्यीय माड्यूल को पकड़ा. ये नए लड़कों की भर्ती के अलावा कुछ खास लोगों पर हमले की को तैयार कर रहे थे. फिलहाल, तीनों से पूछताछ जारी है.
 
 
इस बीच सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के सम्बुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने जिस आतंकी को मार गिराया है उसका नाम उमर था, जो अबू इस्माइल ग्रुप का बताया जा रहा है. ये लश्कर ए तैयबा का आतंकी था. जानकारी के मुताबिक अभी भी कम से कम एक अन्‍य आतंकी छिपा हुआ है. यही वजह है कि सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
  
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुए हैं. पिछले चार दिनों में भारतीय जवानों ने आठ आतंकियों को मार गिराया है. शनिवार को सुरक्षाबलों ने सोपोर में मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था और इनके पास से कई हथियार भी बरामद किये गये थे.

Tags

Advertisement