आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. आज के दिन एक भाई अपने बहन को सुरक्षा का वादा करता है. लेकिन आज हम अपने स्पेशल शो में ऐसे फौलादी बहनों का जिक्र करेंगे जिनके कारनामे सुनकर हर कोई हैरान हो जाए. आज हम आपको बताएंगे फौलादी बहनों और उनके पराक्रम की पूरी कहानी.
नई दिल्ली: आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. आज के दिन एक भाई अपने बहन को सुरक्षा का वादा करता है. लेकिन आज हम अपने स्पेशल शो में ऐसे फौलादी बहनों का जिक्र करेंगे जिनके कारनामे सुनकर हर कोई हैरान हो जाए. आज हम आपको बताएंगे फौलादी बहनों और उनके पराक्रम की पूरी कहानी.
इंडिया न्यूज के स्पेशल कवरेज में आज बात करेंगे हिंदुस्तान की वो रक्षक बहनों के बारे में जिन्होंने अपने करोड़ो भाइयों से वादा किया है कि वो आखिरी सांस तक इस देश की और उनकी रक्षा करती रहेंगी.
सबसे पहले बात करते हैं देश की उन बहनों को जो भारत और चीन की 3000 किमी लंबी सरहदों की सुरक्षा में तैनात है. जी हा हम बात कर रहे है. इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस यानि ITBP की जिसमें महिला विंग को हिन्दुस्तान की शक्ति आर्मी कहते है. ये बहने दुनिया के सबसे मुश्किल और दुर्गम युद्ध मैदान पर तैनात रहकर वतन की रक्षा करती है. चारों तरफ चलती गोलियां और बमों के धमाके से भी इन फौलादी बहनों के कदम और इरादे नहीं डगमगाते है.
जिस खतरे से आम मर्दों का डर से बुरा हाल हो सकता है. उन्हीं हालात में देश की ये रक्षक बहनें तेज़ी से आगे बढ़ती हैं. ये बहने हैं इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस यानि ITBP की है और ये निगहबानी करती हैं भारत और चीन की 3000 किलोमीटर लंबी सरहदों की ड्रैगन की हर चाल को नाकाम करने में सक्षम ये बहनें है. चीन का मुंहतोड़ जवाब देती हैं बॉर्डर पर जिन इलाकों में सामान्य इंसान तो छोड़िए कोई परिंदा भी नहीं जाता है. उसी दुर्गम इलाके में भारत की ये फौलादी बहनें करती हैं दुश्मनों पर करारा वार करती है.
ये ITBP का महिला विंग है हिंदुस्तान की शक्ति आर्मी है. जो दुनिया के सबसे मुश्किल और दुर्गम युद्ध मैदान पर करती है सरहदों की हिफाज़त जहां चीन हर दिन चलता अपनी ड्रैगन चाल चलता है. अब देखिए जिन इलाकों में इनकी तैनाती होती है उसे दुनिया का सबसे मुश्किल बैटलग्राउंड कहा जाता है. लेकिन हिंदुस्तान की ये जांबाज बहनों के हाथ से छूटते हैं हथगोले जो दुश्मनों के परखच्चे उड़ा देते हैं.
इनकी वर्दी ही इसका श्रृंगार है और देश की सुरक्षा का नारा ही इनका गीत है. बमों के धमाके इनके इरादों को डिगा नहीं सकते है. गोलियों की तड़तड़ाहट इनके हौंसलो को हिला नहीं सकती. इनकी फुर्ती है चीते जैसी इनकी नजर देती है चील को मात, दुश्मन की एक हरकत पर उसका खात्म तय है. इनका हौंसला तूफानी है, इनके तेवर फैलादी हैं.आज पूरा देश रक्षाबंधन इसलिए भी खुशी और हर्षोल्लास से मना पा रहा है क्योंकि ये रक्षक बहनें सरहद पर अपनी जान की परवाह किए बिना डटी हैं.