J&K: माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आर्मी ने मार गिराए पांच आतंकी

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एलओसी से घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को मार गिराया है

Advertisement
J&K: माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आर्मी ने मार गिराए पांच आतंकी

Admin

  • August 7, 2017 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एलओसी से घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक माछिल सेक्टर में पेट्रोलिंग पर लगे सेना के जवानों को शाम में ही हरकत दिखी. उन्होंने देखा कि आतंकियों का एक ग्रुप पाक अधिकृत कश्मीर की तरफ से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
 
सेना के जवानों ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों को मार गिराया. हालांकि माछिल में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि ये पता नहीं चल सका कि ग्रुप में कितने आंतकी शामिल थे. 
 
 
बता दें कि सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के सम्बुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी मारा गया. सुरक्षाबलों ने जिस आतंकी को मार गिराया है उसका नाम उमर था, जो अबू इस्माइल ग्रुप का बताया जा रहा है. ये लश्कर ए तैयबा का आतंकी था. 
 
यही वजह है कि सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया. जिसमें एक जवान जख्मी भी हो गया था. सेना ने आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद की थीं.

Tags

Advertisement