चंड़ीगढ़ छेड़छाड़ केस: पीड़िता ने कहा- मैं केवल उन लड़कों के खिलाफ हूं जो घटना में शामिल थे

नई दिल्ली: चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले की पीड़िता वर्णिका कुंडू ने इंडिया न्यूज/इनखबर से खास बातचीत में उस रात हुई पूरी घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनका पीछा किया गया और उन्हें लगभग अगवा करने की कोशिश की गई. बतौर वर्णिका ने चंड़ीगढ़ पुलिस पर दबाव है या नहीं के सवाल पर कहा कि मुझे लगता है कि पुलिस पर प्रेशर हो सकता है क्योंकि लड़के खुद को बचाने की कोशिश करेंगे.
वर्णिका ने सीसीटीवी फुटेज गायब होने के सवाल पर कहा कि हमें भी शक था कि फुटेज मीसिंग हो सकती है क्योंकि, सीसीटीवी फुटेज मिल जाता तो केस ओपन शट था. उन्होंने कहा कि मुझ पर किसी कोई दबाव नहीं है. केस में पुलिस की ओर से पहले धारा 341 जोड़ने और बाद में हटाने के सवाल पर वर्णिका ने कहा कि मैंने जो शिकायत की थी उसमें साफ था कि वो मुझे पकड़कर ले जाना चाहते थे, उस दौरान मेरे साथ जो-जो हुआ मैंने वैसा ही पुलिस को बता दिया. अब पुलिस की कार्रवाई चल रही है केस अभी खत्म नहीं हुआ है. मैं पुलिस के काम में इंटरफेयर कैसे करूं. ये काम पुलिस का है कि वो कि उसे कौन सी धारी लगानी है. 164 के तहत जिक्र नहीं किया कि अपहरण की कोशिश की गई के सवाल पर वर्णिका ने बताया कि एफआईआर में मैंने वो लिखा जो मुझे उस वक्त महसूस हुआ. वो लोग रास्ते भर मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश करते रहे. दो बार मेरी गाड़ी तक आए, दरवाजा भी खोलने की कोशिश की. ये किडनैप करने का प्रयास ही था. मैंने मजिस्ट्रेट के सामने पूरा घटनाक्रम बताया.
मेरी शिकायत केवल लड़कों के खिलाफ है
वर्णिका ने सवाल के जवाब में कहा कि मेरी शिकायत केवल उन लड़कों के खिलाफ है जो इसमें शामिल थे. उनके पिता क्या करते हैं मुझे बाद में पता चला, मुझे उनके कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं बस इतना चाहती हूं कि उन्हें ऐसी सजा मिले  जिससे की वे ये सबक सीख जाए कि आप किसी भी लड़की के साथ ऐसा सलूक नहीं कर सकते.
पुलिस को क्या करना चाहिए मैं नहीं बताना चाहती
पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवालों के जवाब में वर्णिका ने कहा कि पुलिस ने मेरी मदद की है. मेरा साथ जिंदगी में ये पहली बार हुआ है. जिन लोगों को ये पता है कि पुलिस ने गलत किया है तो वो जानते होंगे, लेकिन मैं बिना कुछ जानते हुए कुछ नहीं कह सकती. अभी तक पुलिस अपना काम कर रही है. मैं ये नही बोलूंगी कि पुलिस को क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए, जब तक ये सिस्टम पूरी तरह से फेल नहीं होता तब तक मैं इसमें इंटरफेयर नहीं करना चाहती, मुझे भरोसा है कि एक दिन जस्टिस जरूर मिलेगा.
फेसबुक का स्टेटमेंट मेरे लिए एडवांटेज
वर्णिका से जब उनके फेसबुक स्टेटमेंट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फेसबुक का स्टेटमेंट और उसकी भाषा मेरे और मेरे दोस्तों के लिए हैं. हा लेकिन मेरे पास एडवांटेज हैं मैंने फेसबुक पर लिखा जो कि वायरल हो गया.
मीडिया का सपोर्ट ना होता तो मैं ये ना कर पाती
वर्णिका ने मीडिया ट्रायल के सवाल पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि मीडिया ने कुछ गलत किया है. मुझे जीतना सपोर्ट मीडिया और पूरे देश से मिला है मैं उसी के सहारे ही मैं यहां तक पहुंच सकी हूं, शायद ये सपोर्ट ना होता तो मैं यहां तक नहीं पहुंच सकती. मुझे नहीं लगता कि मीडिया ने कुछ गलत किया है. मीडिया ने केवल हाई लाइट किया है. जो मेरे साथ हुआ है वो किसी के साथ भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- नशे में IAS की बेटी का पीछा कर रहा हरियाणा BJP अध्यक्ष का बेटा चंडीगढ़ में गिरफ्तार

admin

Recent Posts

दूल्हे की निकली प्राइवेट जॉब, दूल्हन ने वापस लौटा दी बारात, सब कहने लगे हाय राम!

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई।  एक बिचौलिए…

15 minutes ago

13 साल का खिलाड़ी बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने खेला दांव

राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…

56 minutes ago

संभल में क्या है मंदिर-मस्जिद का विवाद, चली गई 5 की जान, देश में बरपा हंगामा!

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…

1 hour ago

मस्जिद के पास जब हिंसा हो रही थी तो मौलवी कर रहा था अपील, वीडियो देखकर कांप जाएगी रुह

उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…

2 hours ago

उत्पन्ना एकादशी का महत्व है खास ,इस दिन भूलकर भी न करें ये काम

मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता…

2 hours ago

CISCE ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट, जानें पूरी डिटेल्स

ICSI कक्षा 10वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक…

2 hours ago