Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अलर्ट: सरकार ने 11.44 लाख पैन कार्ड किए कैंसिल, यहां क्लिक कर जानिए आपका पैन कार्ड वैध है या नहीं?

अलर्ट: सरकार ने 11.44 लाख पैन कार्ड किए कैंसिल, यहां क्लिक कर जानिए आपका पैन कार्ड वैध है या नहीं?

सरकार ने 11 लाख 44 हजार पैन नंबर को निरस्त करने का फैसला किया है. वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने राज्यसभा में लिखित रूप में इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
  • August 7, 2017 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: सरकार ने 11 लाख 44 हजार पैन नंबर को निरस्त करने का फैसला किया है. वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने राज्यसभा में लिखित रूप में इसकी जानकारी दी है. सरकार सरकार उन लोगों के भी पैन नंबर कैंसिल करेगी जिनके पास एक से ज्यादा पैन नंबर होंगे या फिर जिन्होंने फर्जी पहचान के आधार पर पैन नंबर बनवाया होगा.
 
एसेसिंग अधिकारी एपलिकेशन सॉफ्टवेयर के जरिए ऐसे पैन नंबरों का पता लगाएंगे जिनमें फर्जीवाड़े की आशंका होगी. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप इस तरह घर बैठे पता लगा सकते हैं कि आपका पैन नंबर सुरक्षित है या नहीं.
 
सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov. लॉग इन करें और वेबसाइट की दाहिनी तरफ सर्विस सेक्शन में नो योअर पैन पर क्लिक करें. जैसे ही आप नो योअर पैन पर क्लिक करेंगे वैसे ही वहां आपसे आपका नाम, स्टेटस, डेट ऑफ बर्थ और आपका कॉन्टेक्ट नंबर मांगा जाएगा.
 
 
जैसी ही आप ये सारी जानकारियां डाल देंगे वैसे ही एक दूसरा पेज खुलेगा जहां आपसे ओटीपी मांगा जाएगा. ये ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा. ओटीपी डालने के बाद आपको वैलिडेट पर क्लिक करना होगा और यहां अगर आपका पैन नंबर किसी और को नहीं दिया गया है तो आपको आपका पैन कार्ड एक्टिवेट नजर आएगा.
 
 
यदि आपने एक जैसी जानकारियों के आधार पर एक से ज्यादा पैन कार्ड रजिस्टर्ड करा रखे होंगे तो वहां मल्टिपल रिकॉर्ड का मैसेज आएगा. 

Tags

Advertisement