दरभंगा: क्या आपने भी ट्रेन में सफर के दौरान वेंडर से चाय या पकोड़ा खरीदकर खाया है? जाहिर है खाया ही होगा क्योंकि लंबे सफर के दौरान पेंट्री कार से खाने-पीने की चीजें खरीदने के सिवाय विकल्प ही क्या होता है? लेकिन जरा सोचिए कि बाजार रेट से ज्यादा कीमत पर भी सामान खरीदने के बाद आपको कीड़े-मकौड़े वाला खाना परोसा जाए तो? जी हां ऐसा हम नहीं बल्कि सीएजी कह चुके हैं.दो हफ्ते पहली ही सीएजी ने संसद में कहा था कि रेलवे में परोसे जाना वाला खाना लोगों के खाने लायक नहीं है.
फिलहाल ताजा मामला ये है कि बिहार संपर्क क्रांति में एक यात्री ने पकोड़ा खरीदा जिसमें एक बड़ा सा कीड़ा निकला. दरअसल दो अगस्त को मोहम्मद अली छपरा से दिल्ली आने के लिए बिहार संपर्क क्रांन्ति ट्रेन में अपने परिवार के साथ बैठे. इस दौरान उन्होंने ट्रेन के वेंडर से 30 रूपये में पकोड़ा खरीदा और अपने चार साल के बच्चे को खिलाने लगे. दो-तीन बाइट खिलाने के बाद उन्होंने पकोड़े में एक खतरनाक कीड़ा देखा. इसके बाद वो पेंट्री मैनेजर के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो वो मांफी मांगने लगा.
ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे पैसेंजर ने ट्विटर पर रेलवे मंत्रालय को मालमे की जानकारी दी जिसके बाद रेलवे मंत्रालय ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को मामले पर संज्ञान लेने का निर्देश दिया. इसके बाद कई रेलवे स्टेशनों पर रेलवे के अधिकारी मोहम्मद अली के पास पहुंचे और उसने कई फॉर्म भरवाए और उनपर उससे हस्ताक्षर भी कराए. लखनऊ स्टेशन पर उनके बच्चे की जांच के लिए डॉक्टर भी आए.
इस घटना के बाद किसी भी यात्री ने पैंट्री से कुछ भी सामान लेकर नहीं खाया. जिन यात्रियों को बाद में पता चला कि पकोड़े में कीड़ा निकला है उन्होंने बाद में उलटियां की.